Breaking News

रायपुर@ फोम फैट्री मे΄ लगी भीषण आग, पुलिस-दमकल की टीम मौके पर मौजूद

Share


रायपुर 09 फरवरी 2022।
राजधानी के खम्हारडीह थाना क्षेत्र के कचना मोड़ स्थित ब्रम्हकुमारी आश्रम के पास फोम फैट्री मे΄ भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए दो दमकल कर्मी जुटे है΄। फोम फैट्री मे΄ छह महीने पहले एक बार और आग लग चुकी थी। आग कैसे लगी यह अभी ज्ञात नही΄ हो सका है। आग लगने के बाद फैट्री मे΄ काम करने वाले कर्मचारी जान बचाने के लिए बाहर निकल गए। जिससे जनहानि नही΄ हो सकी।
मिली जानकारी के मुताबिक फोम फैट्री मे΄ 6 माह पहले भी आग लग चुकी है, आग लगने का कारण अभी अज्ञात है। आग से कोई जनहानि नही΄ हुई है, पुलिस और दमकल की टीम मौके पर मौजूद है। विधानसभा थाना सीएसपी उदयन बेहरा ने बताया कि फोम फैट्री मे΄ आग लगी है. दमकल की 2 गाडिय़ा΄ मौके पर आग बुझाने मे΄ जुटी है। किसी भी प्रकार की जनहानि नही΄ हुई है प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट की वजह से आग लग सकती है हाला΄कि स्पष्ट कारण अब तक सामने नही΄ आया है. फैट्री के मालिक को सूचना भेजी गई है।


Share

Check Also

रायपुर@आम आदमी पार्टी ने रायपुर एनएच 30 में किया चक्काजाम,धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग,कहा…किसान आत्महत्या के लिए हो रहे मजबूर

Share रायपुर,29 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर …

Leave a Reply