Breaking News

रायपुर @ परदेशिया सूदखोर बंधुओं पर अवैध वसूली का एक और केस

Share


रायपुर,07 जून 2025(ए)। सूदखोरी के नाम पर जबरदस्ती वसूली करने वाले परदेशिया वीरेंद्र और रोहित तोमर पर पुरानी बस्ती थाने में शुक्रवार को वसूली व संगठित अपराध का एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। ये रिपोर्ट परदेशिया रोहित तोमर के कारोबारी दोस्त करण सोनी ने दर्ज कराई है।सूद और अवैध वसूली में वे अपने करीबी लोगों को भी नहीं छोड़ते थे। करण के साथ भी उन्होंने ऐसा ही किया। करण ने रोहित से 2-2 लाख कर एक साल में 10 लाख रुपए उधार लिया। दोस्त ने पैसा वापस कर दिया। उसके बाद भी रोहित ब्याज जोड़ता रहा। 8 साल में उसने कारोबारी से 1 करोड़ 20 लाख रुपए वसूल लिए। इस दौरान कारोबारी की जमीन, मकान और दुकान तक बिक गए। उसके बाद भी वह ब्याज का 35 लाख रुपए बकाया बताकर धमकी दे रहा था। कारोबारी करण सोनी अपना घर-बार बेचकर नारायणपुर शिफ्ट हो गया है। वहां फेरी लगाकर कपड़ा बेच रहा है। उसने डरकर रायपुर आना ही छोड़ दिया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply