Breaking News

रायपुर@ जसविंदर सुसाइड मामले में 8 लोग गिरफ्तार,4 लड़ड़कियां भी शामिल

Share


रायपुर,05 जून 2025 (ए)। आत्महत्या के लिये उकसाने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार किए गए है, थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर के अपराध क्रमांक 113/25 धारा 108, 3(5) बी.एन.एस. के प्रकरण में मृतिका जसविंदर कौर çढ़ल्लन उर्फ जस पिता स्व0 श्री परमजीत कौर उम्र 26 साल स्थाई पता डबरा पारा थाना भिलाई 3 जिला दुर्ग हाल पता सांई ड्रीम सिटी म0 न0 602 ब्लाक सी अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर जिला रायपुर जो कुछ काम नहीं करती थी तथा वह नीरज मजुमदार के साथ रिलेशन सीप में रहती थी। जसविन्दर कौर का खर्च नीरज मजुमदार के द्वारा वहन किया जाता था। मृतिका जसविन्दर कौर ढिल्लन उर्फ जस को नीरज मजुमदार, प्रशांत लाण्डे, तन्नू साहू, के द्वारा अपने साथी आकाश वैष्णव, साबिया परवीन. तिलोत्मा पाण्डेय, दीपक पाटले तथा नेहा यादव के द्वारा ब्वाय फ्रेड की बात को लेकर झगडा विवाद कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से अत्याधिक प्रताडित किया जा रहा था और इसी प्रताड़ना के कारण मृतिका 03.06.2025 को सांई ड्रीम सिटी अमलीडीह के ब्लॉक नंबर सी के छठवे फ्लोर के उपर छत से कूद कर आत्महत्या कर ली। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपियों की पतासाजी करते हुये प्रकरण में 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply