
- अशफाक उल्ला के मित्र साथ ही उसके व्यवसाय में पार्टनर ने ठगा पटना क्षेत्र से लगभग 50 लाख
- ट्रेडिंग में पैसा दोगुना करने का लालच देकर 17 लाख रुपए की ठगी का मामला आया सामने
- अशफाक जेल में अब उनके एजेंट और पार्टनर पर ठगी मामला भी दर्ज होना हुआ शुरू,कोरिया का पहला मामला पटना थाना में हुआ दर्ज
- आरोपी ने रकम लौटाने की बजाय पीडि़त को उत्तरप्रदेश से शूटर बुलाकर जान से मारने की धमकी दी
- कोर्ट के आदेश पर पटना थाना पुलिस ने आरोपी शमशाद अंसारी,उसकी पत्नी गुलशन परवीन और ससुर इरफान खान के खिलाफ किया केस दर्ज…जांच शुरू
-रवि सिंह-
कोरिया,04 जून 2025 (घटती-घटना)। सरगुजा संभाग का सबसे बड़ा ठग अशफ़ाक उल्ला भले ही पिछले 6 महीने से सलाखों के पीछे है और जेल की रोटी तोड़ रहा है पर बाकी लोगों का चैन सुख सब उसने छीन रखा है,ठगी का पूरा हद पार करने वाला अशफ़ाक उल्ला जेल में भले ही सुख सुविधाओं के बीच जीवन यापन कर रहा है,पर उसके हाथों ठगे गए लोग आज भी अपना लाखो गवा परेशानी भरी जिंदगी बिता रहे है वही अशफाक के साथ काम करने वाले से लेकर उसके पास पैसा निवेश करने वाले आज कार्रवाइयों में फसते जा रहे हैं,अशफ़ाक के पार्टनर व उसके गुर्गे जो उसके दम पर उड़ा करते थे, उसके लिए लोगों के पास से पैसे लाकर निवेश करते थे कि दो पैसे उनकी भी कमाई हो जाए करती थी आज वही दो पैसे की कमाई उनपर भारी पड़ रही है, आज वह भी जेल जाने को विवश है,उसकी वजह यह है कि उन्होंने अशफाक के ऊपर अंधा विश्वास किया था और उस भरोसे पर लोगों से पैसे लाकर उसके पास निवेश किया था, आज एक-एक पार्टनर व उसके एजेंट के ऊपर 25-30 लोगों के पैसे कब बोझ है, जो वह दे नहीं पा रहा और उनके हाथ में पैसा देने वाले अब इसकी शिकायत करने लगे हैं, कोरिया जिले के पटना थाने में पहला मामला दर्ज हुआ है वह भी न्यायालय के आदेश के बाद, पटना क्षेत्र में भी कई लोग अशफ़ाक के ठगी का शिकार हुए हैं पर यह चुपचाप बैठे हुए थे शिकायत भी थाने में हुई पर अपराध दर्ज नहीं हुआ हाल ही में न्यायालय के आदेश पर अशफ़ाक के पास पैसा लगाने वाले उसके पार्टनर के विरुद्ध अपराध दर्ज पटना पुलिस ने कर लिया है अब उसकी गिरफ्तारी कब होती है यह तो देखने वाली बात होगी।
बता दे की सरगुजा संभाग में सबसे बड़ा ठगी करने वाला का यदि कोई नाम ले तो सूरजपुर जिले के शिवप्रसादनगर निवासी अशफाउल्ला का नाम आम जनमानस के जहान आने लगता है। इसी व्यक्ति से जुड़े तार के कई मामले अब भी अज्ञात है जिसमें एक ऐसे व्यक्ति पर पटना थाना में मामला दर्ज हुआ है जिसने अशफाउल्ला के मित्र के साथ व्यवसाय में पार्टनर भी था। उसके खिलाफ पैसा डबल करने का लालच देकर पटना क्षेत्र से करीब 40 लाख की वसूली की गई जिसमें से एक शिकायकर्ता ने 17 लाख के ठगी का मामला पंजीबद्ध कराया है। महोरा निवासी बेलाल मोहम्मद ने शिकायत में बताया कि शमशाद और उसके ससुर इरफान ने खुद को ट्रेडिंग बिजनेस का पार्टनर बताया। और कहा कि 72 दिन में पैसा दोगुना होगा। शमशाद बार-बार हुंडई क्रेटा कार से बेलाल के घर आता-जाता रहा। भरोसा दिलाया। इसके बाद 14 फरवरी 2024 से 25 जून 2024 के बीच बेलाल ने फोन पे और नकद के जरिए शमशाद को चार लाख रुपए दिए। फिर शमशाद ने अपनी पत्नी गुलशन परवीन के बैंक खाते में बेलाल से पांच लाख रुपए आरटीजीएस के जरिए ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद 27 मई 2024 को ब्रजेश कुशवाहा और सुमित कुमार की मौजूदगी में बेलाल ने शमशाद और इरफान को आठ लाख रुपए नकद दिए। तय समय बीतने के बाद जब बेलाल ने पैसे मांगे तो शमशाद उसे रायपुर, मुंबई और रांची घुमाता रहा। फिर इरफान खान ने धमकी दी बार-बार पैसे मांगे तो उत्तरप्रदेश से शूटर बुलाकर गोली मरवा दूंगा। बेलाल ने 27 नवंबर 2024 को पटना थाना में लिखित शिकायत दी थी। कार्रवाई नहीं होने पर बेलाल ने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर अब पटना थाना में केस दर्ज हुआ है।
लड़की के साथ पिता और पति ने 40 लाख से ज्यादा पैसों का किया ऊगाही
ग्राम पंचायत महोरा निवासी बेलाल मोहम्मद ने बताया कि अनावेदक शमशाद अंसारी और उसकी पत्नी गुलशन परवीन निवासी भंवराही, शिवप्रसादनगर। लड़की के पिता इरफान खान निवासी धौराटिकरा, बैकुण्ठपुर ने मेरे घर आकर,विश्वास मे लेकर मुझे प्रलोभन दिया 72 दिनों में पैसा डबल करने की बात कही जिसके झांसे में आकर मैंने कई किस्तों में फोनपे,आरटीजीएस और कैश के माध्यम से 17 लाख दिया। इसी के साथ मेरे जानकारी में मेरे मित्रो से भी जिसमे सुमित कुमार निवासी पटना से 6 लाख, बृजेश कुशवाहा निवास अमहर 7 लाख, यशवंत कुमार निवासी पटना रायपुर जिससे भी 10 लाख लिया गया। इस तरह से लगभग 40 लाख रूपये पैसा डबल करने का प्रलोभन देकर पैसा लिया। जिनके खिलाफ मैंने पटना थाना में शिकायत दर्ज किया और धारा 420,506, 34 भा0द0वि0 का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी ने पैसे देने के नाम पर कभी मुम्बई,रांची से लेकर रायपुर तक घुमाया फिर भी नहीं दिया पैसा
आवेदक बेलाल ने बताया कि पैसा देने के बाद भी तीनों से फोन में बात होती रही और लगातार पैसा देने की बात कही जाती रही फिर भी इन्होंने पैसा नहीं दिया मेरे बार-बार दबाव बनाने पर अनावेदक शमशाद अंसारी ने पैसा रायपुर में है और चलकर पैसा लेने को कहा गया मैं रायपुर भी गया पर शमशाद द्वारा कहा गया कि मुम्बई में पैसा है हम साथ में मुम्बई भी गये वहां भी पैसा नहीं मिला और फिर कहा गया कि पैसा रांची में मिलेगा उसके साथ रांची भी गये फिर भी पैसा नहीं मिला। जिसके बाद से अब फोन करने पर फोन भी नहीं उठाया जाता। दबाव बनाने पर इरफान खान ने धमकी देते हुए कहा की तंग किये तो शूटर बुलाकर गोली मरवा दूंगा।
पटना क्षेत्र में हुये ठगी, आरोपी के सम्बन्ध अशफाक से जुड़े
संभाग में करोड़ो रूपये के ठगी के सरगना अशफाक उल्ला के जाल पूरे संभाग में फैला हुआ था। जिसके कई एजेंट घुम-घुमकर अपने परिचितों और मित्रों के पैसे लगाये जिसके एवज में अशफाकउल्ला से उन्हें अच्छी खासी रकम मिलती रही। आज जब अशफाक उल्ला जेल में है तो एजेंटों से पैसे मांगने की बात सामने आ रही है अब चूंकि उनसे लिये गये पैसे तो पहले ही अशफाक के हाथ में है अब देखना रोचक होगा कि अशफाक के लिये काम करने वाले इस मकडजाल से कैसे बचेंगे साथ ही समाज में यह संदेश दिया जाना बेहतर होगा की डबल के झांसे में आकर आप अपना मेहनत का पैसा बर्बाद न करें।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur