अंबिकापुर @ 850 नग अवैध नशीला इंजेक्शन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Share



अंबिकापुर,04 जून 2025 (घटती-घटना)। नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ सरगुजा पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की उडऩदस्ता टीम ने 850 नग अवैध नशीले इंजेक्शन के साथ गांधीनगर निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ये इंजेक्शन किराए के मकान में छिपाकर रखा था, यहीं से वह अन्य कारोबारियों को सप्लाई करता था। टीम ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।आबकारी विभाग की संभागीय उडऩदस्ता टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गांधीनगर निवासी बंटी राव उर्फ टीयस 39 वर्ष नशीले इंजेक्शन का कारोबार करता है। उसने शहर से लगे चर्चपारा ठाकुरपुर स्थित किराए के मकान में इंजेक्शन छिपाकर रखा है। सूचना मिलते ही बुधवार की सुबह सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में टीम किराए के मकान में पहुंची, लेकिन आरोपी वहां नहीं मिला। इसके बाद टीम ने उसे उसके मूल निवास गांधीनगर हायर सेकेंडरी स्कूल के पीछे से हिरासत में लिया और किराए के मकान में ले गई। यहां 850 नग अवैध नशीला इंजेक्शन मिला, जिसे टीम ने जत कर लिया। आरोपी से अन्य तस्करों के संबंध में पूछताछ की गई है, आरोपी ने उनके भी नाम बताए हैं। टीम द्वारा उनके खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।आबकारी उडऩदस्ता टीम ने किराए के मकान से 425 नग टैलजेसिक इंजेक्शन तथा 425 नग एविल इंजेक्शन बरामद किया। जत इंजेक्शन की कीमत डेढ़ लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। इसके बाद आरोपी बंटी राव उर्फ टीयस को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 (सी) के तहत जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में आबकारी प्रधान आरक्षक कुमारू राम, रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडेय, रणविजय सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, महिला नगर सैनिक राजकुमार व अंजु तथा चालक कुशल खुंटे शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply