रायपुर,03 जून 2025 (ए)। कोतवाली इलाके में बीती रात हुई हत्या मामले में खुलासा हो गया है, पुलिस ने बताया कि बीती रात के 12 से 1 बजे के बीच थाना कोतवाली को बुढापारा, हनुमान मंदिर गली के पास एक व्यक्ति आहत अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली थी, मौके पर थाना पेट्रोलिंग रवाना हुआ, मौके से आहत व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉ के द्वारा मृत घोषित किया। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक करने पर 01 संदिग्ध व्यक्ति की पहचान किया गया, जिसे थाना लाकर पुछताछ किया गया जो पुछताछ के दौरान बताया कि रात्रि को वह घर जाते समय मृतक से हनुमान मंदिर गली में टकरा गया जिससे दोनो के बीच तत्कालीन वाद विवाद एवं मारपीट होने पर आरोपी के द्वारा अपने पास रखे धारदार हथियार से हमला कर मौके से फरार हो गया पुलिस की टीम के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर जेल निरूद्व किया जाता है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur