Breaking News

रायपुर@स्कूलों के युक्तियुक्तकरण को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान

Share

रायपुर,03 जून 2025(ए)। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने सोमवार को माओवाद, शिक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में स्कूलों के युक्तियुक्तकरण (मर्ज) की प्रक्रिया में कोई स्कूल बंद नहीं हो रहा है। बल्कि दो स्कूलों को मर्ज कर एक किया जा रहा है। जहां शिक्षकों की कमी है, वहां अतिशेष शिक्षक को भेजा जा रहा है। युक्तियुक्तकरण से लाभ है।
तेलंगाना में कांग्रेस नेताओं की नक्सली वार्ता पहल पर कड़ी प्रतिक्रिया
तेलंगाना में कांग्रेस नेताओं द्वारा नक्सलियों से शांति वार्ता के लिए की गई बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जो लोग बस्तर के दुख में कभी शामिल नहीं हुए,जिनकी मौजूदगी तब नहीं दिखी जब पूरी की पूरी बस्तियां जलाई गईं, नेताओं और आम लोगों को मारा गया, और जिन्होंने इन गंभीर घटनाओं पर कभी कोई बयान नहीं दिया, अब अगर वही लोग नक्सलियों से वार्ता की बात कर रहे हैं, तो उन पर संशय होना स्वाभाविक है। विजय शर्मा ने यह भी कहा कि नक्सली अगर स्वयं वार्ता की इच्छा जताते हैं, तो बातचीत संभव है, लेकिन यह सिर्फ किसी राजनीतिक दल की पहल पर नहीं हो सकती।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply