Breaking News

मनेंद्रगढ़@मनेन्द्रगढ़ कप-2025 क्रिकेट टूर्नामेण्ट में सरदार पटेल वार्ड क्र. 1 चैम्पियन

Share

फाइनल में वार्ड क्र.04 की टीम को 26 रनों से हराया

मनेंद्रगढ़,02 जून 2025 (घटती-घटना)। मनेन्द्रगढ़ कप क्रिकेट टूर्नामेेंट का फाइनल मैच शनिवार व रविवार को शहर के मिनी स्टेडियम में रंगारंग समारोह के बीच खेला गया। 15 दिनों तक चले क्रिकेट के इस महाकुंभ में वार्ड 1 के विजेता बनने पर समर्थक जश्न में डूबगए। फाइनल मैच का लुत्फ उठाने के लिए मिनी स्टेडियम में खेल प्रेमियों का सैलाब उमड़ पड़ा।प्रेसीडेंट क्लब द्वारा आयोजित मनेन्द्रगढ कप का समापन समारोह प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष चंपा देवी पावले एवं ‌नगर पालिका मनेन्द्रगढ की अध्यक्ष प्रतिमा यादव की उपस्थिति में बहुत ही गरीमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ।
विगत पंद्रह वर्षों से आयोजित होने वाला फ्लट लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के पंद्रहवें वर्ष में वार्ड क्रमांक 1 व 4 के‌ बीच ‌फाइनल मुकाबला हुआ। जहाँ वार्ड क्रमांक ‌4 ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण चुना। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वार्ड क्रमांक 1 की टीम के ओपनर संदीप के रूप में ‌प्रारंभिक झटके के बाद कप्तान आमिर के शानदार 31 गेंद पर 61 रन एवं प्रदेश स्तर पर अपना नाम कमा चुके ऑलराउंडर पवन मंहत के 22 गेंद पर 50 रन के शानदार प्रदर्शन से निर्धारित ओवरों में पांच विकेट खो कर‌ 155 रन बनाया । गेंदबाजी में वार्ड क्रमांक 4 के‌ लाला ने तीन व संदीप ने दो विकेट हासिल किया। 156 रनो का पीछा करने उतरी वार्ड क्रमांक 4 की‌ टीम के विक्की 20 , अरशद 21 एवं लक्की के 32 रनो की जुझारू पारी के बावजूद पूरी टीम 129 रन बना कर आल आउड हो गयी । गेंदबाजी में ‌वार्ड क्रमांक ‌1 के‌ गेंदबाज रवि ने तीन एवं ‌पवन ने‌ दो विकेट हासिल किया ।इस तरह वार्ड क्रमांक 1 ने फाइनल मैच 26 रनो से जीत कर मनेन्द्रगढ़ कप पर अपना नाम दर्ज करा लिया। ऑलराउंडर पवन महंत ने‌ दो विकेट के साथ ही 50 रनो की अर्ध शतकीय पारी खेली जिससे उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। मैच में ‌अंपायर की भूमिका अजय सिंह व अमन ने की। स्कोरिंग शुभम सिंह  एवं कमेंट्री में ‌प्रकाश त्रिपाठी व रमणीक रैना ने‌ आंखों देखा हाल सुनाया ।विजेता व उपविजेता टीम को‌ शानदार ट्राफी के साथ अन्य पुरस्कार प्रदान किया गया ।व्यक्तिगत पुरस्कारों में मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार वार्ड क्र. 1 के खिलाड़ी मो आमिर को दिया गया। वहीं बेस्ट बॉलर विक्की रोहणी, बेस्ट बैट्समैन मो आमिर व बेस्ट फिल्डर मो सैफ एवं बेस्ट आल राउंडर पवन महंत को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर ग्राउंड की तैयारी को लेकर किशन को भी सम्मानित करते हुए ड्रीम 11 के खिलाड़ियों की भी घोषणा की गई।

ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता सरजू यादव, संजय सिंह सेंगर, दिनेश्वर मिश्रा, सुरेश सोनी,संजय सिंह,रफीक मेमन,रामचरित दुवेदी,पार्षद मो सईद, श्रीमती माया सोनकर,जमील शाह,मो इमरान, गिरधर जायसवाल, ओमप्रकाश जायसवाल, श्रीमती किरण कुजूर, अनिल प्रजापति, अजय जायसवाल, श्रीमती सुनैना विश्वकर्मा, श्रीमती सुशीला सिंह, अबरार,आदित्य डेविड, श्रीमती मीनू सिंह, श्रीमती अलका विश्वकर्मा, स्वाति मिश्रा, गीता पासी, दुर्ग विजय सिंह, अजय पांडेय, रामधुन जायसवाल, संतोष मांझी, विकास श्रीवास्तव, शुध्धुलाल वर्मा, अतुल सोनी, प्रांजल शर्मा, कमल केजरीवाल,रामनरेश पटेल, रविन्द्र जायसवाल, अजीमुद्दीन अंसारी, रामजी, तौक़ीद हसन आदि मंचासीन रहे।

स्टेडियम में और ज्यादा सिटिंग व्यवस्था को अगले वर्ष तक बढ़ाये जाने की घोषणा
हजारों की संख्या में उपस्थित खेलप्रेमियों एवं टीम के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि प्रेसीडेण्ट क्लब मनेन्द्रगढ़ द्वारा खेल प्रतिभाओं को उभारने एवं स्वस्थ्य मनोरंजन के उद्देश्य से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता ने एक इतिहास का सृजन किया है। उन्होंने जनभावनाओं के अनुरूप मनेन्द्रगढ़ में खेल प्रतिभाओं को उभारने हर सुविधाएं मुहैया कराए जाने आश्वस्त करते हुए मनेन्द्रगढ़ प्रेसिडेंट क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता आशीष सिंह की मांग पर मिनी स्टेडियम में और ज्यादा सिटिंग व्यवस्था को अगले वर्ष तक बढ़ाये जाने की घोषणा की और सेड निर्माण करने की बात कही।
नपा अध्यक्ष खिलाड़ियों का हर सम्भव मदद करने का किया वादा
वही नपा अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा यादव ने क्लब की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को मंच उपलब्ध कराना सराहनीय कार्य है और वे शहर के खिलाड़ियों का हर सम्भव मदद के बात करते हुए नपा क्षेत्रान्तर्गत सभी टीमों को अपनी शुभकामनाएं दी।
प्रेसीडेंट क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता आशीष सिंह को ट्राफी भेंटकर सम्मानित किया गया
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती चंपा देवी पावले और सरजू यादव ने भी आयोजन समिति की सराहना करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दिए।कार्यक्रम के दौरान शानदार आयोजन के लिए प्रेसीडेंट क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता आशीष सिंह को ट्राफी भेंटकर सम्मानित किया गया।
प्रेसीडेण्ट क्लब के अध्यक्ष ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया
कार्यक्रम के संचालक एवं प्रेसीडेण्ट क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता आशीष सिंह ने टूर्नामेण्ट में सहयोग प्रदान करने वाले सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष के टूर्नामेण्ट में सभी 22 वार्ड के खिलाड़ियों ने जिस खेल भावना का परिचय दिया है वह अपने आप में एक मिसाल है, उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट आने वाले कई वर्षों तक खिलाड़ियों के अनुशासन के लिए जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेण्ट आने वाले वर्षों में जनसहयोग से और भी भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा जिसमें शामिल खिलाड़ी प्रदेश और देश स्तर पर शहर का नाम रोशन करेंगे।
समारोह को सफल बनाने में इनका रहा अहम योगदान
समापन समारोह को सफल बनाने में प्रेसीडेण्ट क्लब के सुरजीत सिंह रैना,हरीश गुप्ता, नरेन्द्र सिंह रैना (बण्टी), स्वप्निल, सिन्हा, अमित चावड़ा, आशीष गौतम, अजय सिंह, प्रकाश त्रिपाठी, गोलू रैना, भूपेंद्र भंडारकर, शुभम सिंह, पीयूष गुप्ता, महेंद्र चंदेल, राजेश सिन्हा, राम केशरवानी, विशाल जायसवाल, गगनदीप  सिंह, सहित अन्य सदस्यों, प्रायोजकों का सहयोग सराहनीय रहा।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply