कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने दी स्थानीय पहल की जानकारी
कोरिया,01 जून 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में जैविक शहद उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक अनूठी पहल की जा रही है। इसी क्रम में गत दिनों छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल को कोरिया जिले की कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने जिले में उत्पादित सोन हनी (शहद) की बॉटल के साथ स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार की गई कोरिया मोदक लड्डू और कोरिया आचार भी भेंट की।
इस अवसर पर मंत्री श्री जायसवाल को कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने जानकारी दी कि यह सोन हनी स्थानीय किसानों द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके), बैकुण्ठपुर के तकनीकी सहयोग से तैयार किया जा रहा है। जिले का पर्यावरण जैविक शहद उत्पादन के लिए अत्यंत अनुकूल है और यहाँ के किसानों को मधुमक्खी पालन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य किसानों को आय के नए साधन उपलब्ध कराना है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। कलेक्टर ने यह भी बताया कि मधुमक्खी पालन न केवल ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध करवा रहा है,बल्कि स्वास्थ्यवर्धक जैविक उत्पादों की उपलब्धता को भी बढ़ा रहा है। उन्होंने यह विश्वास जताया कि ‘सोनहनी (शहद) आने वाले समय में जिले की एक विशिष्ट पहचान बनेगा। कलेक्टर श्रीमती ने यह भी जानकारी साझा की कि स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए पौष्टिक कोरिया मोदक लड्डू तैयार की जा रही है और आंगनबाड़ी केंद्रों व पोषण संगवारी के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को नियमित वितरण किया जा रहा है ताकि गर्भ में पल रहे नवजात को भरपूर प्रोटीन, आयरन मिल सके और जन्म के समय शिशु का वजन दो से ढाई किलो हो सके। इस अवसर पर भरतपुर- सोनहत विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती रेणुका सिंह को भी ‘सोनहनी (शहद)’ बॉटल, कोरिया मोदक लड्डू व कोरिया आचार भेंट की गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur