Breaking News

रायपुर,@युक्तियुक्तकरण के विरोध में शिक्षक संगठन करेंगे जिला स्तर पर आंदोलन

Share


रायपुर,31 मई 2025(ए)। राजधानी में आज शिक्षक संगठनों ने युक्तियुक्तकरण के विरोध में नवा रायपुर अटल नगर में धरना एवं प्रदर्शन किया। संगठन के पदाधिकारियों के अनुसार आंदोलन का विस्तार जिला स्तर पर किए जाने की रणनीति बनाई जा रही है। इधर शासन ने कोरबा में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रायपुर में यह प्रक्रिया अगले सप्ताह शुरू होगी।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply