अतिक्रमण छोड़ड़ने तहसीलदार ने जारी किया नोटिस
रायपुर,31 मई 2025(ए)। कौशल्या विहार इलाके के बाद सरोना में भी सरकारी जमीन पर कब्जे का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया कि सरोना में करीब डेढ़ एकड़ सरकारी जमीन पर निजी स्कूल केपीएस का कब्जा है। प्रशासन स्कूल प्रबंधन को नोटिस देकर कार्रवाई करने जा रही है। उक्त जमीन की कीमत करीब 2 करोड़ से अधिक की बताई जा रही है। जिला प्रशासन ने सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे की शिकायत पर प्रभावी कार्रवाई की है। इसके बाद प्रदेश के एक बड़े निजी स्कूल समूह के खिलाफ भी सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत आई है। यह शिकायत सरोना में केपीएस स्कूल प्रबंधन के खिलाफ हुई है। सूत्रों के मुताबिक शिकायतों पर जिला प्रशासन ने जांच करवाई है। तहसीलदार प्रकाश सोनी ने बताया कि अतिक्रमण के शिकायतों की जांच कराई गई। जांच में सरकारी जमीन पर कब्जे की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है, और विधिवत नोटिस जारी किया जा रहा है। दूसरी तरफ, केपीएस स्कूल प्रबंधन के प्रमुख आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि स्कूल की जमीन का ले आऊट एप्रूव है। इसके बाद ही जमीन की रजिस्ट्री हुई है। प्रशासन के किसी दूसरे नक्शे की वजह से कुछ बदलाव की बात सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन से इसको लेकर चर्चा चल रही है। मगर जमीन पर कब्जे जैसी कोई बात नहीं है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur