- दोषपूर्ण वरिष्ठता सूची के आधार पर 31 मई को होने वाली काउंसलिंग जिलाधीश को पत्र लिखकर रुकवाया निलेश पाण्डेय ने
- कोरिया जिले में 31 मई को अतिशेष शिक्षकों की होनी थी काउंसलिंग,जारी वरिष्ठता सूची में शिक्षकों ने लगाया था त्रुटि होने का आरोप
- विकासखंड शिक्षा अधिकारी बैकुंठपुर पर मनमानी का भी आरोप लगाया था गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता नीलेश पाण्डेय ने
- प्रमुख विपक्षी दल को जहां आना था सामने अतिशेष शिक्षकों के मामले में जहां उन्हें होना था खड़ा,एक विधायक वाले दल के नेता नजर आए शिक्षकों के साथ खड़े गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता नीलेश पाण्डेय ने कहा युक्तियुक्तकरण प्रकिया ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब छात्रों के भविष्य से खिलवाड़
- शिक्षकों को अतिशेष किए जाने पर भी कहा प्रकिया ही दोषपूर्ण सरकार की नीति नियत सही नहीं

बैकुंठपुर, 31 मई 2025 (घटती-घटना)। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश महामंत्री निलेश पाण्डेय कोरिया जिले में जारी शिक्षकों विद्यालयों के युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में शिक्षकों के पक्ष में खड़े नजर आए और उन्होंने जारी युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को ही गलत बताया ग्रामीण क्षेत्र के गरीब छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है यह सरकार की गलत नीति है वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कोरिया जिले में जारी युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में कई खामियां हैं वहीं उन्होंने विकासखंड शिक्षा अधिकारी बैकुंठपुर की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए और मनमानी का आरोप लगाया।
नीलेश पाण्डेय ने बताया कि कुछ शिक्षकों ने उन्हें बताया कि 31 मई को कोरिया जिले में अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग है और जो दोषपूर्ण वरिष्ठता सूची के आधार पर आयोजित है जिसमें बैकुंठपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी सूची में काफी गड़बड़ी है,नीलेश पाण्डेय ने बताया इस दौरान शिक्षकों ने उन्हें यह भी जानकारी दी कि त्रुटि को लेकर उनकी सुनवाई भी नहीं हो रही है जिससे वह अपनी समस्या और दोषपूर्ण सूची के संबंध में अपनी बात रख सकें,नीलेश पाण्डेय ने बताया कि उन्होंने शिक्षकों से प्राप्त जानकारी से पत्र देकर कलेक्टर कोरिया से निवेदन किया कि 31 मई की काउंसलिंग आगे बढ़ाई जाए जिससे दोषपूर्ण वरिष्ठता सूची सही हो सके और शिक्षकों को उनकी समस्याओं और शिकायतों से निजात मिल सके। नीलेश पाण्डेय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी नेता के अनुसार उन्होंने जो जानकारी कलेक्टर कोरिया को दी वह उन्होंने संज्ञान में लिया और तत्काल मामले में जांच का आदेश देते हुए 31 मई को आयोजित काउंसलिंग तिथि को 4 जून की स्थिति में आयोजित करने आदेश जारी करने जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया को निर्देशित किया।
काउंसलिंग तिथि में संशोधन की बात कही
बता दें कि इस दौरान जिले के अतिशेष हुए शिक्षकों को बड़ी राहत महसूस हुई और उन्होंने इसके लिए नीलेश पाण्डेय को धन्यवाद भी दिया ऐसा निलेश पाण्डेय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी नेता का कहना है,नीलेश पाण्डेय का यह भी कहना है कि शिक्षकों के द्वारा काउंसलिंग तिथि में संशोधन की बात कही गई थी यही उनकी मांग थी जिससे उन्हें अपनी बात रखने का मौका मिल सके और वह मौका उन्हें कलेक्टर कोरिया ने प्रदान किया विकासखंड शिक्षा अधिकारी बैकुंठपुर की मनमानी की बात सही साबित हुई जिससे शिक्षकों ने राहत की सांस ली है।
प्रमुख विपक्षी दल मौन, अतिशेष शिक्षकों के साथ एक विधायक वाले दल के नेता का खड़ा होना शिक्षकों के लिए राहत का कारण बना
बता दें कि जब जब सरकार के किसी नीति से हजारों लोगों के प्रभावित होने की स्थिति उत्पन्न होती है समाज या समुदाय के हित के खिलाफ कोई सरकार का निर्णय होता है तब प्रमुख विपक्षी दल का यह कर्तव्य होता है कि वह ऐसी स्थिति में हजारों लोगों के पक्ष में खड़ी हो और उन्हें इस कठिन समय में आत्मबल प्रदान करें और उनका साथ दें। छाीसगढ़ में जारी युक्तियुक्तकरण प्रकिया भी ऐसी ही प्रकिया है जिसमें हजारों ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय बंद हो रहे हैं वहीं इससे हजारों की संख्या में शिक्षक भी प्रभावित हो रहे हैं जिन्हें जबरन दूरस्थ विद्यालयों में भेजा जा रहा है,पूरी प्रकिया युक्तियुक्तरण की ग्रामीण क्षेत्रों की सरकारी शिक्षा को पूरी तरह बर्बाद करने का एक उपक्रम है वहीं इससे प्रभावित हो रहे शिक्षकों में महिला शिक्षकों की संख्या ज्यादा है जो अब परेशान हैं अपनी नई पदस्थापना को लेकर क्योंकि शिक्षकों को न तो शासकीय आवास की ही सुविधा मिलती है न ही उन्हें इतना गृह भाड़ा भत्ता मिलता है कि वह कहीं जाकर घर लेकर भी किसी तरह कर्तव्य निर्वाह अच्छे के से कर सकें। इस बीच इतने बड़े मुद्दे जनता से जुड़े मुद्दे में जहां प्रमुख विपक्षी दल को सामने आना था उसकी जगह एक विधायक वाले दल का सामने आना शिक्षकों की लड़ाई में सहयोगी बनना कोरिया जिले के शिक्षकों के लिए राहत का कारण बना जिसके लिए उन्हें धन्यवाद भी जिले के शिक्षक दे रहें हैं।
कलेक्टर कोरिया के द्वारा शिकायत पर तत्काल कार्यवाही के निर्णय का गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता नीलेश पाण्डेय ने स्वागत किया उन्हें धन्यवाद दिया
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता नीलेश पाण्डेय ने कोरिया जिले की कलेक्टर को धन्यवाद दिया है और उन्होंने यह भी कहा है कि जिले के शिक्षकों की शिकायतों को कलेक्टर कोरिया ने गंभीरता से लिया उनकी मांग को जो उनके द्वारा कलेक्टर कोरिया के समक्ष रखी गई को लेकर त्वरित कार्यवाही की गई जो उनके बेहतर कार्यप्रणाली को दर्शाती है।कलेक्टर कोरिया ने काउंसलिंग तिथि 31 मई की जगह अब 4 जून को घोषित की है इसके लिए नीलेश पाण्डेय ने कलेक्टर कोरिया के प्रति आभार प्रकट किया है।
युक्तियुक्तकरण प्रकिया प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी इसे नहीं करेगी स्वीकार,नीलेश पाण्डेय
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश महामंत्री नीलेश पाण्डेय ने युक्तियुक्तकरण मामले में यह कहा कि यह प्रकिया सरकार की नीति नियत पर संदेह खड़ा करती है और यह प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है जिसमें आदिवासी समुदाय के नौनिहाल ज्यादा प्रभावित होंगे,उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासी समाज की हितैषी कैसे हो सकती है जब वह सरगुजा बस्तर संभाग में ही सबसे ज्यादा स्कूल बंद कर रही है जो आदिवासी समुदाय बाहुल्य क्षेत्र है। उन्होंने आगे कहा कि इसका गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पूरी तरह विरोध करती है और आगे जल्द ही रणनीति बनाकर इसका प्रदेश स्तर पर विरोध होगा और सरकार की नीति नियत पर प्रश्न उठाया जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur