Breaking News

खड़गवां@मंत्री के ससुराल में हुई चोरी का खुलासाः5 आरोपी पकड़ाएसोने के आभूषण और नगदी बरामद

Share

खड़गवां,29 मई 2025 (घटती-घटना)। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के ससुराल में हुई चोरी का मामला सुलझा लिया गया है। खड़गवां लॉक के रतनपुर में स्थित मंत्री के ससुर रामकृपाल जायसवाल के घर से 22 मई की रात चोरी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी मनेंद्रगढ़ के लालपुर के रहने वाले हैं। चोरों ने चुराए गए जेवरात को अंबिकापुर के एक सोनार को बेच दिया था। खड़गवां पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर लिया है। इसमें दो जोड़ी पायल,एक मंगलसूत्र और 15 हजार रुपए नगद शामिल हैं। थाना प्रभारी विजय सिंह के मुताबिक,चोरी के समय परिवार के सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे। बता दें कि मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल का घर उनके ससुराल से मात्र 500 मीटर की दूरी पर है। इस घटना से क्षेत्र में चिंता का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब मंत्री का ससुराल ही सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों के घर कैसे सुरक्षित रह सकते हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply