Breaking News

Share


रायपुर,27 मई 2025 (ए)। बहुचर्चित भारतमाला प्रोजेक्ट के भूमि अधिग्रहण घोटाले की जांच में एसीबी-ईओडब्ल्यू को बड़ा सुराग मिला है। अब तक की जांच में 150 संदिग्ध व्यक्तियों और उनके 130 बैंक खातों की जानकारी सामने आई है। ये बैंक खाते मुख्य रूप से महासमुंद और अभनपुर क्षेत्र से जुड़े हैं, जिनमें अकेले महासमुंद के आईसीआईसीआई बैंक में 130 खाते पाए गए हैं। इन खातों के माध्यम से किए गए संदिग्ध लेन-देन की गहनता से जांच की जा रही है।
पिछले एक महीने में एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई में केदार तिवारी और उनकी पत्नी उमा तिवारी, कारोबारी हरमीत सिंह खनूजा और विजय जैन को गिरफ्तार किया गया है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply