28 मई को मंत्रालय घेराव का ऐलान
रायपुर,26 मई्र 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण को लेकर प्रदेश के 23 शिक्षक संघों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण को लेकर प्रदेश के 23 शिक्षक संघों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शिक्षक संगठनों का आरोप है कि युक्ति युक्तकरण के नाम पर 2008 के सेटअप में बदलाव कर हजारों पद खत्म किए जा रहे हैं, जिससे न केवल गरीब बच्चों का शिक्षा का अधिकार प्रभावित होगा,बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता भी गिरेगी। शिक्षक संघों ने रायपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर ऐलान किया कि वे 28 मई को प्रदेशभर से हजारों शिक्षकों के साथ राजधानी में जुटेंगे और मंत्रालय का घेराव करेंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur