कोरबा,26 मई 2025 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की धीमी प्रगति को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग ने 10 ग्राम पंचायत सचिवों के मई 2025 के वेतन पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि यह योजना केंद्र व राज्य की सर्वोच्च प्राथमिकता में है, और पहले ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। निरीक्षण व समीक्षा में सामने आया कि संबंधित सचिवों ने निर्माण कार्यों की प्रगति का सही मूल्यांकन नहीं किया और योजनाओं को गंभीरता से नहीं लिया। इस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए संबंधित उपसंचालक पंचायत को पत्र भेजा गया है। कार्यवाही इन सचिवों पर हुई है: गोपाल सिंह (सलिहाभांठा),जितेन्द्र कुमार (जल्के),राजकुमार रजक (पनगवां), बहादुर सिंह (खोडरी), रमेश्वर राजवाड़े (नवापारा),मोहन सिंह (पुटीपखना),कन्हैया लाल (लेपरा),बलराम केरकेट्टा(अमलीकुंडा),जिंदलाल (मोरगा),विरेन्द्र कुमार साहू (रामपुर)।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur