पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को दबोचा
शराबखोरी के विरोध पर वारदात,
देर रात तक अभियान चलाकर हुई गिरफ्तारी..
बिलासपुर,24 मई 2025 (ए)। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक फोटो जर्नलिस्ट और उनके पिता पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देश के बाद सक्रिय हुई सिटी कोतवाली पुलिस ने देर रात तक सघन अभियान चलाकर हमलावरों को धर दबोचा और उन्हें जेल भेज दिया।घटना गुरुवार रात करीब 10ः30 बजे की है, जब पत्रकार शेखर गुप्ता ने अपने मोहल्ले में हो रही शराबखोरी का विरोध किया। इसी बात पर कुछ शराब के नशे में धुत बदमाशों ने उनके घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में शेखर गुप्ता के पिता अशोक गुप्ता भी घायल हो गए,जो अपने बेटे को बचाने आए थे। इस वारदात ने शहर में पुलिस गश्त के दावों पर सवाल खड़े कर दिए थे। हमले के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया और घायलों को तत्काल सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur