- नगर पालिका बैकुंठपुर में पार्षद पति को मिलता है सबसे ज्यादा निर्माण कार्य और किसी काम में नहीं रहती गुणवत्ता
- आखिर गुणवत्ताहीन कार्य का मलिटी चेक प्रमाण पत्र कौन दे रहा है?
- क्या पैसे देकर बनता है गुणवत्ताहीन कार्य का बेहतर गुणवत्ता और मलिटी चेक का प्रमाण-पत्र?
- क्या पार्षद पति ठेकेदार नगर पालिका अध्यक्ष के हैं खास जिस वजह से नहीं होती उनके कार्यों के गुणवत्ता की जांच?
- क्या भाजपा समर्थक ठेकेदार होने से ही मिल जाता है गुणवत्ताहीन कार्य करने का अधिकार?

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर,24 मई 2025 (घटती-घटना)। नगर पालिका बैकुंठपुर में इस समय एक ठेकेदार काफी चर्चा में हैं जहां वह ठेकेदार नगर पालिका अध्यक्ष पति के साझेदार है निर्माण में तो वही पार्षद पति भी है भाजपा समर्थित ठेकेदार भी हैं, क्या इतनी सारी उनकी उपलब्ध गुणवत्ता विहीन कार्य करने की उन्हें अनुमति देता है? अब आप सोच रहे होंगे कि यह सवाल क्यों हो रहा है तो यह सवाल इसलिए हो रहा है क्योंकि नगर पालिका बैकुंठपुर में जो भी निर्माण कार्य हो रहे हैं उसमें लगभग काम इसी ठेकेदार को मिलता है सभी कार्यों में यह एस्टीमेट से 10-15 प्रतिशत कम में काम लेते हैं और फिर निर्माण में गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ करते हैं और समझ में तो यह नहीं आता है कि आखिर नगर पालिका के इंजीनियर करते क्या है? क्या इन्हें पैसे लेकर गुणवत्ता का सर्टिफिकेट पकड़ा देते हैं और बता देते हैं कि काम गुणवत्ता के साथ व एस्टीमेट के आधार पर हुआ है? आखिर जांच का पैमाना है क्या? मलिटी चेक सर्टिफिकेट भी ठेकेदार को कमीशन के बाद बेहतर गुणवत्ता का मिलता है? इस समय बैकुंठपुर नगर पालिका में नाली निर्माण व साइड सड़क का कार्य लाखों रुपए का पार्षद पति ठेकेदार के द्वारा किया गया है उनके कार्यों को एक छोटा बच्चा भी देखकर जान जाता है कि गुणवत्ताविहीन कार्य है पर यदि कोई नहीं जान पाता है तो वह है वहां के जिम्मेदार अधिकारी व इंजीनियर सहित नगर पालिका अध्यक्ष? ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर सारे निर्माण कार्य इस पार्षद पति को ही क्यों मिलता है? क्या नगर पालिका के अधिकारी इसे गोद ले लिए हैं या फिर नगर पालिका अध्यक्ष पति उनके पार्टनर है इसलिए सारे निर्माण कार्य उन्हें मिल जाते हैं?
क्या जब तक नगर पालिका में भाजपा की सरकार है तब तक इनके गुणवत्ता विहीन कार्य का ठेका चलता रहेगा?
वैसे तथाकथित पार्षद पति भाजपा से जुड़े हुए हैं और उन्हें नगर पालिका से अभयदान मिला हुआ है और एक तरह से निर्माण कार्यों में उनकी ही तूती बोलती है,भाजपा की नगर में सरकार भी है इसलिए इन्हें रोकने टोकने वाला भी कोई नहीं है और यह अपने मनमाने गुणवत्ता विहीन कार्य के लिए प्रसिद्ध भी हैं,अब सवाल यह उठता है कि क्या इन्हें जब तक भाजपा की सरकार है नगर में गुणवत्ता विहीन कार्य की अनुमति और ज्यादा से ज्यादा कार्य करने की अनुमति मिलती रहेगी,वैसे लोगों की माने तो ऐसा होता रहेगा क्योंकि भाजपा पार्षद का पति होना ही उक्त ठेकेदार के गुणवत्ता विहीन कार्य को गुणवत्ता पूर्ण साबित करने आधार है।
दो नाली निर्माण दोनों में गुणवत्ताविहीन कार्य?
पार्षद पति ने नगर में दो नालियों का निर्माण किया है दोनों में ही उन्होंने जमकर भ्रष्टाचार किया है, नाली निर्माण कार्य में अमानक निर्माण सामग्रियों का उपयोग किया गया है यह भी लोगों का कहना है, पार्षद पति के निर्माण कार्य की जांच करने भी कोई नहीं जाता यह भी बताया जाता है। पार्षद पति केवल किसी तरह निर्माण कार्य पूर्ण कर लें यही नगर पालिका के अधिकारी इंजीनियर केवल इंतजार करते हैं और जैसे ही वह कार्य पूर्ण करते हैं उन्हें कार्य पूर्णता प्रमाण-पत्र देकर भुगतान कर दिया जाता है।
किसका संरक्षण है इस ठेकेदार को?
नगर पालिका बैकुंठपुर के उक्त पार्षद पति ठेकेदार को किसका संरक्षण प्राप्त है यह भी सवाल है। नगर में नगर के भविष्य के लिए उसकी सुंदरता और स्वक्षता के लिए निर्माण कार्य हो रहे हैं जल निकासी के लिए निर्माण कार्य हो रहे हैं और ऐसे कार्यों में जो लोक हित के कार्य हैं में भ्रष्टाचार केवल अकेले के दम पर कोई नहीं कर सकता इसके लिए किसी न किसी सक्षम नगर पालिका से जुड़े व्यक्ति का संरक्षण प्राप्त होना जरुरी है जो ठेकेदार को मिल रहा है।
क्या नगर पालिका के निर्माण कार्यों क्वालिटी चेक प्रमाण-पत्र देने वाले कमीशन के दम पर घटिया निर्माण को भी बेहतर निर्माण बताकर दे रहे हैं प्रमाण-पत्र?
वैसे नगर पालिका बैकुंठपुर के निर्माण कार्यों की देखरेख करने वाले जिम्मेदार लोग कहां हैं,यदि जिम्मेदार होते घटिया निर्माण को गुणवाा वाला नहीं बताया जाता,क्या केवल चंद कमिशन के पैसों के लिए गुणवाा से समझौता हो रहा है नगर पालिका बैकुंठपुर में यह भी बड़ा सवाल है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur