Breaking News

रायपुर@ बी.एड.परीक्षा में अव्यवस्था

Share

कई छात्र एग्जाम देने से छूटे
रायपुर,22 मई 2025 (ए)।
22 मई 2025 गुरुवार को बी.एड़ और डी.एलएड प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। प्रथम पाली में पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 12ः15 बजे तक बी.एड प्रवेश परीक्षा तथा द्वितीय पाली में अपरान्ह 02ः00 बजे से 04ः15 बजे तक डी.एलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है। लेकिन राजधानी रायपुर से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं देने की खबर सामने आ रही है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि समय से पहले स्कूल का गेट बंद कर दिया गया था। मिली जानकारी के अनुसार बी.एड़ परीक्षा के लिए राजधानी रायपुर के मायाराम सुरजन स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा केंद्र में आए अभ्यर्थियों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि समय से पहले गेट बंद कर दिया गया,जिसके कारण वो परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए और उनक साल खराब हो गया। हालांकि अभी स्कूल प्रबंधन की ओर से इस संबंध में कोई जवाब सामने नहीं आया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply