प्रबंधन ने कहा-अनुशासनहीनता पर की गई है कार्यवाही
रायपुर,22 मई 2025 (ए)। इंदिरा गांधी कृषि विवि का एक छात्र कुलपति निवास के बाहर बिस्तर लेकर धरना प्रदर्शन करने बैठ गया। पीएचडी के छात्र सुजीत सुमेर ने हॉस्टल से निष्कासित किए जाने के विरोध में यह प्रदर्शन शुरू किया है।
छात्र ने लगाया यह आरोप
सुजीत सुमेर का यह आरोप है कि हॉस्टल से निष्कासन उसकी सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता,छात्रहित की आवाज उठाने एक और जातिगत भेदभाव के विरुद्ध मुखर होने के कारण किया गया है। वह अपने संवैधानिक अधिकारों की बहाली और छात्रावास में पुनः प्रवेश की मांग को लेकर संघर्षरत है।
विवि प्रबंधन ने क्या कहा…?
इंदिरा गांधी कृषि विवि के अधिष्ठाता,छात्र कल्याण डॉ संजय शर्मा ने टीआरपी न्यूज को बताया कि सुजीत सुमेर पीएचडी,मौसम विज्ञान का छात्र है। नियम के मुताबिक हॉस्टल में पीएचडी के छात्र को 6 सेमेस्टर तक ही रखने का प्रावधान है। सुमेर का यह 7 वां सेमेस्टर है। इसके अलावा सुमेर द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक में विश्विद्यालय और कुलपति के बारे में अनर्गल बातें काफी समय से लिखी जा रही हैं। यह अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। काफी समझाइश के बावजूद जब सुमेर ने लिखना नहीं छोड़ा तब उसे हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया है।
डॉ संजय शर्मा ने बताया कि निष्कासन के विरोध में सुजीत सुमेर ने आज कुलपति निवास के सामने धरना दे दिया है। उसे एनएसयूआई के छात्र नेताओं द्वारा समर्थन दिया जा रहा है। प्रबंधन की ओर से वे उसे समझाने गए थे,मगर वह धरने पर अड़ा रहा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur