नई दिल्ली@ देश के 31 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट

Share

यूपी में 22 लोगों की मौत…
पुंछ में तूफान से स्कूल ढहे…
नई दिल्ली,22 मई 2025 (ए)।
मौसम विभाग ने देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई इलाकों में हल्की से लेकर भारी बारिश तक के आसार हैं, जबकि कुछ हिस्सों में तेज गर्मी और लू को लेकर भी चेतावनी दी गई है। बुधवार शाम उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली। मेरठ, आगरा समेत 12 जिलों में तेज आंधी और बारिश हुई। इस दौरान बिजली गिरने, पेड़ और दीवारें गिरने से 22 लोगों की जान चली गई। प्रदेश के 39 जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पुंछ में तूफान से स्कूल ढह गया, हालांकि इस दौरान को जानी नुकसान नहीं हुआ है।
छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने से 4 की मौत
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बिजली गिरने से पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की मौत हुई, जबकि रूष्टख् जिले में एक ग्रामीण की जान चली गई। मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों में आज आंधी और बारिश को
लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली-एनसीआर में तूफान और ओलावृष्टि,मेट्रो-फ्लाइट सेवाएं प्रभावित
बुधवार रात करीब 8 बजे दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश और कई इलाकों में ओलावृष्टि हुई। तेज हवाओं से कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए, जिससे यातायात बाधित हुआ। तूफान की चपेट में आकर दो लोगों की मौत और कम से कम 11 लोग घायल हुए। खराब मौसम के कारण दिल्ली मेट्रो की सेवाएं प्रभावित रहीं। साथ ही 50 से अधिक फ्लाइट्स में देरी हुई, जिनमें से 10 को जयपुर और एक को मुंबई डायवर्ट किया गया।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply