रायपुर,21 मई 2025 (ए)। बैंक अधिकारी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सिम विक्रेता और सीए गिरफ्तार साइबर ठगी को अंजाम दे रहे थे, जिसका खुलासा पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड चलाकर किया है, दरअसल अमरेश मिश्रा द्वारा साइबर अपराध का अनुसंधान म्यूल बैंक खाता की जांच करने हेतु योजना तैयार कर साइबर अपराध में शामिल बैंक खाता संवर्धक/संचालक-एजेंट/बैंक अधिकारी/सिम सप्लायर सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु रेंज साइबर थाना रायपुर को निर्देशित किया गया है। थाना सिविल लाइन रायपुर के अपराध क्रमांक 44/25, 129/ 25 धारा 317 (2), 317(4),317 (5), 111, 3(5) बी एन एस में निर्देशों का पालन कर कार्यवाही करते हुए, पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ एवं तकनीकी विश्लेषण से बैंक खाता खुलवाने, साइबर ठगी की रकम प्राप्त करने, रकम को इधर-उधर करने में शामिल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur