Breaking News

रायपुर@आबकारी घोटाले में आरोपी अरविंद सिंह श्वष्ठ की विशेष अदालत में पेश

Share


रायपुर,19 मई 2025 (ए)। बहुचर्चित आबकारी घोटाले मामले में मनी लॉन्डि्रंग के आरोपी अरविंद सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (श्वष्ठ) की विशेष अदालत में पेश किया गया। सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत के बाद, न्यायालय ने उनकी जमानत की शर्तें तय की हैं। कोर्ट ने अरविंद सिंह को 1 लाख रुपये का मुचलका भरने का आदेश दिया है। साथ ही, उनका पासपोर्ट ईडी कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, उन्हें हर 15 दिन में एक बार
वे ईडी की पूछताछ में पूरा सहयोग करें। हालांकि, आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (श्वह्रङ्ख) द्वारा दर्ज की गई एक अन्य स्नढ्ढक्र के चलते अरविंद सिंह को फिलहाल जेल में ही रहना होगा। इस मामले में आगे की सुनवाई के बाद ही उनकी रिहाई पर फैसला लिया जाएगा। यह मामला राज्य में हुए करोड़ों रुपये के आबकारी घोटाले से जुड़ा हुआ है, जिसमें कई अधिकारियों और कारोबारी व्यक्तियों की संलिप्तता सामने आ चुकी है। श्वष्ठ और श्वह्रङ्ख दोनों ही एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply