Breaking News

रायपुर@CSPDCL में तबादले, रायपुर-बिलासपुर के अफसर हुए प्रभावित

Share


रायपुर,19 मई 2025(ए)। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड में बड़े पैमाने पर तबादला आदेश जारी हुए है। जारी आदेश में सहायक अभियंताओं को कार्यपालन अभियंता, कर पालन अभियंताओं को अधीक्षण अभियंता,अधीक्षण अभियंताओं को अतिरिक्त मुख्य अभियंता, अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं को मुख्य अभियंता और मुख्य अभियंताओं को कार्यपालन निदेशक के पदों पर प्रमोशन प्रदान किया गया है। प्रमोशन के अलावा कुछ अधिकारियों को क्रमोन्नत वेतनमान भी प्रदान किया गया है। प्रमोशन के साथ तबादला आदेश भी जारी किया गया है। बिलासपुर में अधीक्षण अभियंता लाइन के रिक्त पद में महासमुंद सर्किल के अधीक्षण अभियंता वीबीएस कंवर को भेजा गया है। जबकि उनकी जगह ईडी विजिलेंस दफ्तर में पदस्थ वायके मनहर को सीएसपीडीसीएल महासमुंद सर्किल का अधीक्षण अभियंता बनाकर भेजा गया है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply