रायपुर 18 मई 2025 (ए)। छाीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक मादा भालू अपने बच्चे को बचाने के लिए बाघ से भिड़ती नजर आ रही है। मां की इस साहसिक जंग को देखकर हर कोई हैरान है। वन मंत्री केदार कश्यप ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, “मां आखिर मां होती है।” वीडियो अबूझमाड़ के पांगुड़ क्षेत्र में बन रही एक नई सड़क के पास का है। इसमें एक मादा भालू अपने बच्चे को बाघ के हमले से बचाने के लिए उससे भिड़ जाती है। मादा भालू की इस हिम्मत के आगे बाघ को पीछे हटना पड़ता है और वह वहां से भाग जाता है। इस दिल दहला देने वाले दृश्य को स्थानीय ग्रामीणों ने अपने मोबाइल में कैद किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur