कोरिया,17 मई 2025 (घटती-घटना)। सोनहत ब्लॉक के ग्राम सोनारी में वाटर संस्था द्वारा संचालित फोकस डेवलपमेंट कार्यक्रम अतंर्गत सोलर आधारित लिफ्ट सिंचाई के उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन डिस्टि्रक्ट मिशन मैनेजर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे उक्त सोलर आधारित सिंचाई बोर 5 किसानों के बीच में एक बार किया गया जिसमें 5 किसानों के मध्य 7 एकड़ टिकरा जमीन सिंचित होगा और जहां केवल वर्षा पर ही आधारित खेती थी वह अब रबी और जायद के फसल भी किसान लेंगे,सभी सदस्यों ने सोलर के बोर के रख रखवा लिए बैंक में खाता खोला हुआ है और प्रति फसल बिक्री के बाद 500 रुपए भी जमा करने का प्रावधान किए है, समूह आधारित सोलर बोर सिंचाई सुविधा होने से पीने के साफ पानी के साथ 24 घंटा सिंचाई की सुविधा उपलब्ध रहेगा , कार्यक्रम में श्री अंशुमन जी राज्य प्रबंधक वाटर संस्था ने कहा कि वाटर संस्था ग्रामीण विकास के क्षेत्र में 30 साल से काम कर रही है और ग्राम में हितग्राही का चयन ग्राम विकास समिति के माध्यम से किया जाता है, श्री तरुण सर मिशन प्रबंधक ने कहा कि वाटर संस्था ग्राम विकास के क्षेत्र में बेहतर और गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ काम कर रही है और आज गांव में जो भी काम हो रहा है वो आने वाले पीढ़ी के लिए है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, सोलर आधारित सिंचाई के सदस्य और बिहान से बीपीएम मसतराम और वाटर संस्था से विनायक कुमार अजय, सुधान और सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur