कोरबा 5 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के मार्गदर्शन में कोरबा जिले में चलाए गए वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने नगर निगम कोरबा क्षेत्र में स्थित अनेक वैक्सीनेशन सेंटरों का दौरा कर वैक्सीनेशन की कार्य प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटरों में स्टाफ की उपस्थिति, वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता आदि का निरीक्षण करते हुए वैक्सीनेशन से छूटे हुए पात्र लोगों को मोबलाइज करते हुए वैक्सीनेशन सेंटरों में लाने तथा उन्हें वैक्सीन लगाने हेतु अधिकारियों एवं कार्य में संलग्न कर्मचारियों का मार्गदर्शन किया एवं वैक्सीनेशन की बेहतर कार्य प्रगति के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
नगर निगम क्षेत्र के 67 वार्डो में भी 101 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए , इन सभी वैक्सीनेशन सेंटरों में सुबह 09 बजे से वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ किया गया। आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने दौरा कर रानी धनराज कुंवर अस्पताल, सिंधी गुरुद्वारा, एस.ई.सी.एल.हॉस्पिटल विकास नगर, आदर्श नगर हॉस्पिटल कुसमुण्डा सहित अन्य वार्डों व बस्तियों में स्थित वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त ने वैक्सीनेशन सेंटरों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, स्टाफ की उपस्थिति व वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता आदि का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने से छूटे हुए लोगों तथा ऐसे लोगों को कि जिन्होने वैक्सीन की एक भी खुराक नहीं ली, उन्हें भी अनिवार्य रूप से मोबलाइज करते हुए वैक्सीनेशन सेंटरों तक लाएं तथा उन्हें वैक्सीन की डोज लगवाएं। उन्होने कहा कि वार्ड प्रभारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका, मितानिन एवं निगम का मैदानी अमला बस्तियों में पहुंचकर निर्धारित सूची दर्ज लोगों के घर जाकर उन्हें समझाईश दे, मोबलाईज करें तथा वैक्सीनेशन सेंटर में लाकर वैक्सीन लगवाएं। आयुक्त ने विभिन्न वैक्सीनेशन सेेंटरों वैक्सीन लगवाने हेतु पहुंचे लोगों से चर्चा की तथा उनसे आग्रह किया कि वे अपने घर परिवार आस पड़ोस एवं मोहल्ले के ऐसे व्यक्तियों, जो कि वैक्सीन की दूसरी या पहली खुराक लेने से छूटे हुए हैं, उन्हें जाकर प्रेरित करें कि वे आवश्यक रूप से इन वैक्सीनेशन सेंटरों में आएं तथा वैक्सीन की खुराक लगवाएं। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है, अत: सभी पात्र लोग वैक्सीन लगवाएं ताकि कोरोना संक्रमण से सभी को बचाया जा सके।.इस दौरान जोन कमिश्नर विनोद शांडिल्य एवं तपन तिवारी, सहायक अभियंता डी.सी.सोनकर, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक सुनील वर्मा, सहायक अभियंता सुनील टांडे, यशवंत जोगी, अभय मिंज, सहित विभिन्न सेंटरों के वार्ड प्रभारी, वैक्सीनेशन टीम के सदस्य व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur