Breaking News

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा एंटी नक्सल अभियान

Share

रायपुर,16 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ में साय सरकार की अगुवाई में चल रहे नक्सल सफाए अभियान ने माओवादियों की कमर तोड़ दी है। हालात यह हो गए हैं कि नक्सली अब अपने इनामी और शीर्ष नेताओं को भी न बचा पाने की स्थिति में पहुंच गए हैं। सुरक्षा बलों के दबाव और सटीक रणनीति के चलते नक्सली बैकफुट पर हैं और लगातार शांति वार्ता की अपील कर रहे हैं। हाल ही में बीजापुर और सुकमा की सीमा पर स्थित केजीएच हिल्स में सुरक्षा बलों ने अब तक का सबसे बड़ा एंटी नक्सल अभियान चलाया। यह ऑपरेशन लगातार 21 दिन तक चला, जिसमें 1.72 करोड़ रुपए के इनामी 31 हार्डकोर नक्सली मारे गए। इस दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा बिछाए गए 450 आईईडी, चार हथियार फैक्टि्रयां, 250 गुफाएं और भारी मात्रा में हथियार व राशन बरामद किया।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply