अम्बिकापुर 26 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई के निर्देशानुसार अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय सचिव प्रधानमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष अरुण ताम्रकार अतिरिक्त मुख्य संगठक संतोष पांडे महामंत्री राजेश प्रसाद गुप्ता एवं मनोज वर्मा मध्य क्षेत्र के संचार प्रमुख वत्सल मेहता प्रदेश कांग्रेस सेवादल के संचार प्रमुख प्रियंका श्रीवास्तव जिला कांग्रेस एवं सरगुजा के अध्यक्ष शिव प्रसाद अग्रहरी जिला कांग्रेस सेवा दल के महामंत्री गणेश यादव ब्लॉक कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष दीना यादव महामंत्री फणीश्वर यादव एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदय लाल यादव के गरिमामय उपस्थिति में कांग्रेस सेवा दल का मासिक ध्वज वंदन का कार्यक्रम ग्राम पंचायत सतना दर के ग्रामीण जनों की उपस्थिति में हर्ष एवं उल्लास के साथ आयोजित किया गया मुख्य अतिथि उदय नारायण यादव जी ने कहा कि आज कांग्रेस सेवा दल के गठबंधन के कार्यक्रम से मैं बहुत ही अभिभूत एवं हर्षित हूं इस तरह के कार्यक्रमों से ग्रामीण जनों के बीच देशभक्ति जनसेवा एवं तिरंगा के आन बान शान के सम्मान के प्रतीक के रूप में तथा भारतीय संविधान के के साथ देश की एकता एवं अखंडता को मजबूती व मिलती है मुझे गर्व हो रहा है कि कांग्रेस सेवा दल ने आज एक किसान किसान को मुख्य अतिथि के रूप में मुझे जो सम्मान प्रदान किया गया है उसके लिए मैं कांग्रेस से वजन सरगुजा परिवार का बहुत-बहुत आभारी हूं कार्यक्रम में पारस यादव सरपंच राज नाथू सत्य प्रकाश चंद्रिका महेश राजू पूर्ण दास सरपंच विनोद बलराम केरकेट्टाबालेश्वर केरकेट्टा अंबिकापुर से युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव दीपक मिश्रा प्रदेश युवक कांग्रेस के महासचिव अभिषेक सिंह जी सेवा दल के महामंत्री परवेज आलम सहित सपना दल ग्राम पंचायत के वरिष्ठ प्रबुद्ध गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur