नई दिल्ली@भारत के खिलाफ टेस्ट में जो रूट ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन,सचिन तेंदुलकर से भी आगे

Share


नई दिल्ली,14 मई 2025। भारत और इंग्लैंड के बीच लंबी टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। सीरीज पांच मैचों की होगी और इसी के साथ भारत और इंग्लैंड की टीमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए सीजन का आगाज भी करने जा रही हैं। इस बीच इससे पहले कि सीरीज की शुरुआत हो, आपको जानना चाहिए कि भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा रन ​किसने बनाए हैं। एक खिलाड़ी तो सचिन तेंदुलकर से भी आगे है।
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जो रूट हैं। उन्होंने अब तक भारत के खिलाफ 30 टेस्ट मैच खेलकर 2846 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ जो रूट अब तक 10 शतक और 11 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। उनका औसत 58.08 का है और वे 55.03 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज करते हैं। खास बात ये है कि वे सचिन तेंदुलकर से भी आगे हैं। इस बार अभी तक हालांकि इंग्लैंड के स्मड का तो ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन ये पक्का है कि जो रूट भी टीम में होंगे। यानी वे इस बार फिर से भारतीय टीम के लिए टेंशन का सबब बन सकते हैं।
सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर
इसके बाद दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर आते हैं। सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 टेस्ट मुकाबले खेलकर
2535 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सचिन ने सात शतक और 13 अर्धशतक लगाने का काम किया है। उनका औसत 51.73 का है और वे 52.21 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते रहे हैं।
सुनील गावस्कर और एलिस्टर कुक का भी नाम
लिस्ट में तीसरे नंबर पर सुनील गावस्कर का नाम आता है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 38 टेस्ट मैच खेलकर 2483 रन बनाए हैं। उन्होंने चार शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं। नंबर चार पर एलिस्टर कुक आते हैं। जिन्होंने 30 टेस्ट मैच भारत के खिलाफ खेलकर 2431 रन बनाए हैं। उन्होंने सात शतक और 9 अर्धशतक जमाए हैं।


Share

Check Also

नई दिल्ल@एमआईऔर डीसी के बीच कड़ा मुकाबला आज

Share नई दिल्ली,20 मई 2025। आईपीएल2025 का लीग स्टेज अब आखिरी दौर में है और …

Leave a Reply