रायपुर,@पार्टी में जिला अध्यक्ष बनने के लिए देना हो इंटरव्यू,पास होने पर ही सौंपी जाएगी जिम्मेदारी, कांग्रेस ने बनाए नए नियम

Share


रायपुर,13 मई 2025 (ए)।कांग्रेस संगठन में नियुक्ति अब वरिष्ठ नेताओं की पसंद से नहीं बल्कि कठिन मापदंडों पर खरा उतरने पर होगी। जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए आईसीसी और पीसीसी के अब्जॉर्बर नियुक्त होंगे। जिला पदाधिकारियों से चर्चा कर सूची तैयार की जाएगी उसके बाद इंटरव्यू में पास होने पर जिला अध्यक्ष और पदाधिकारी बनाए जाएंगे।
कांग्रेस संगठन में नियुक्ति अब किसी परीक्षा से कम नहीं होगी। कांग्रेस संगठन में अब पदाधिकारी बनने के लिए कई चरणों से गुजरना होगा। अब इंटरव्यू पास करने वाले को ही संगठन में जगह मिलेगी। गुजरात के बाद छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों के लिए यही प्रक्रिया अपनाने के निर्देश दिए गए हैं।
गुजरात में जिला अध्यक्षों और संगठन में नियुक्तियों के लिए पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया को ऑब्जर्वर बनाया गया है। शिवकुमार डहरिया ने बताया कि जिला कांग्रेस में जिनकी नियुक्ति हो रही है, उनमें ऐसे लोगों को चुना जा रहा है जो पार्टी के प्रति निष्ठा रखें और संगठन की मजबूती के लिए कम करें । आईसीसी के मेंबर्स को इनके चयन की जिम्मेदारी दी गई है।
कांग्रेस नेता ने बताया कि इसके लिए ऑब्जर्वर हर ब्लॉक में जाकर लोगों से बातचीत करके ऐसे लोगों की सूची तैयार कर रहे हैं। अभी पायलट प्रोजेक्ट के रूप में गुजरात में काम हो रहा है, इसके बाद छत्तीसगढ़, राजस्थान सहित सभी प्रदेश में इस तरह की कमेटी बनाकर जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी।


Share

Check Also

बिलासपुर@ हिंदू युवती हुई गायब

Share मुस्लिम युवक पर लगा भगा ले जाने का आरोप,थाने में परिजनों ने जमकर किया …

Leave a Reply