छत्तीसगढ़ की प्रगति अग्रवाल ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड में मारी बाजी, 98.5प्रतिशत के साथ बनी राज्य की टॉपर

रायपुर,13 मई 2025 (ए)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें छत्तीसगढ़ की प्रगति अग्रवाल ने राज्य में टॉप करते हुए 98.5 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। प्रगति ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से राज्य का नाम रोशन किया है।
टॉप 5 में बेटियों का दबदबा
टॉप 5 में 4 बेटियां और एक छात्र शामिल हैं। काव्य अग्रवाल ने 98.25 प्रतिशत, आर्ची पटेल ने 98प्रतिशत, इशिका अग्रवाल ने 97.50प्रतिशत, आद्या अग्रवाल ने 97.25 प्रतिशत और पूर्वी पारख ने 97त्न अंक प्राप्त किए हैं।
वहीं छत्तीसगढ़ के छात्रों का ओवरऑल पास प्रतिशत 82.17त्न रहा है। सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए कुल 31,911 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 31,711 स्टूडेंट्स ने एग्जाम में हिस्सा लिया। इनमें 16,696 लड़के और 15,015 लड़कियां शामिल थीं। सीबीएसई 12 वीं बोर्ड रिजल्ट में छात्रों को मिले अंकों की बात करें तो रायपुर की पूर्वी नितेश पटेल को 97.4 प्रतिशत मिले हैं। कबीर नगर के आदित्य प्रकाश गिरी को 92.89त्न अंक, अश्वनी नगर, रायपुर के सिद्धार्थ शर्मा को 92.4 प्रतिशत अंक और रायपुर की वेदिका गर्ग को 91.20 प्रतिशत अंक मिले हैं। वहीं भिलाई के अधिमय सोनी ने 91.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं महासमुंद के चंद्रकांत साहू और चंद्रहास साहू को 90 परसेंट से ज्यादा अंक मिले हैं। दोनों जुड़वां भाई हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur