बैकुण्ठपुर 4 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार के निर्देश पर और पुलिस मुख्यालय रायपुर से जारी दिशा निर्देश का पालन करते हुए कोरिया जिले का पुलिस विभाग सोशल मीडिया पर लगातार मॉनिटरिंग जारी रखे हुआ है और सोशल मीडिया पर डाली जा रही पोस्टों का परीक्षण करते हुए आपत्तिजनक पोस्टों को लेकर जिले के पुलिस विभाग ने कार्यवाही भी आरंभ कर दी है और उसी क्रम में जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोशल मीडिया पोस्टों की निगरानी के दौरान मनेंद्रगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के वीरेंद्र उर्फ शनि आत्मज अजीत उम्र 21 वर्ष हाल मुकाम निवासी रेल्वे कालोनी सेंट्रल स्कूल के पीछे मनेंद्रगढ़ थाना जिला कोरिया के द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक वीडियो जिसमें वह केक तलवार से काटता हुआ नजर आ रहा है और जो वीडियो पुलिस को सोशल मिडीया की निगरानी के दौरान प्राप्त हुआ के आधार पर युवक पर मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई।
क्या है पूरा मामला
पुलिस विज्ञप्ति अनुसार मामले की जानकारी इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा लगातार अवैध कारोबारियो पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया था, कि इसी तारतम्य में थाना मनेन्द्रगढ में जरिये मुखबीर सूचना मिला कि विरेन्द्र उर्फ शनि निवासी रेल्वे कालोनी मनेंद्रगढ़ तलवार लेकर तलवार लहराते रेल्वे कालोनी में घुम रहा है तत्काल उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को अवगत कराया गया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनेन्द्रगढ राकेश कुमार कुर्रे के निर्देशन में तत्काल थाना मनेंद्रगढ़ टीम घटना स्थल रेल्वे कालोनी रवाना हुई और घेराबंदी कर आरोपी को तलवार के साथ पकडा गया तथा उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम विरेन्द्र उर्फ शनि प्रउहा बताया। आरोपी विरेन्द्र उर्फ शनि के कब्जे से एक नग लोहे की तलवार जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य धारा सदर का पाये जाने से अपराध क्रमांक 34/2022 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट कायम कर आरोपी को दिनांक 04.02.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी, सहायक उप निरीक्षक आरआर भगत प्रधान आरक्षक पुरूषोत्तम बघेल, आरक्षक इस्ताक खान, जितेन्द्र ठाकुर, प्रमोद यादव का सराहनीय योगदान रहा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur