जीआरपी ने ज्वेलरी कारोबारी को दबोचा,गहनें बरामद.
रायपुर,12 मई 2025 (ए)। रायपुर की गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक हाई-प्रोफाइल चोरी के मामले को सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है। जीआरपी की एसपी श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा के नेतृत्व में 60 लाख रुपये से अधिक कीमत के हीरे के गहनों को बरामद किया गया है। इस सनसनीखेज मामले में राउरकेला के नामी ज्वेलरी कारोबारी शेखर प्रसाद दास को गिरफ्तार किया गया है, जो चोरी के गहनों को 11 लाख में खरीदकर 60-70 लाख में बेचने की फिराक में था।जीआरपी ने इस मामले को ब्लाइंड केस के रूप में लिया था,क्योंकि शुरुआत में चोरी हुए गहनों का कोई सुराग नहीं मिला था। कुछ समय पहले चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया था, लेकिन गहनों का पता नहीं चल सका था। अब,सिर्फ दो अंगूठियों को छोड़कर,सभी गहने बरामद कर लिए गए हैं। पूछताछ में पता चला कि शेखर प्रसाद दास ने अपने भांजे को मोहरा बनाकर चोरी के गहनों का सौदा किया था। एसपी श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा ने बताया कि चूंकि गहने हीरे के थे, इसलिए आरोपी उनमें छेड़छाड़ नहीं कर सका।अगर यह सोने के गहने होते, तो चोरी के तुरंत बाद उन्हें गलाकर पहचान मिटा दी जाती। जीआरपी ने तकनीकी और खुफिया सुरागों का सहारा लेते हुए इस जटिल मामले को सुलझाया। जांच के दौरान सामने आया कि चोर वारदात से पहले रायपुर रेलवे स्टेशन के पास सांवरिया होटल में ठहरते थे। उन्होंने होटल में फर्जी आईडी का इस्तेमाल किया, जिसने उनकी पहचान को और मुश्किल बना दिया। इसके बावजूद,जीआरपी ने सूक्ष्म जांच और लगातार प्रयासों से चोरों तक पहुंच बनाई।
गिरफ्तार ज्वेलरी कारोबारी शेखर प्रसाद दास ने चोरी के गहनों को सस्ते दाम में खरीदकर मोटा मुनाफा कमाने की योजना बनाई थी। पूछताछ में उसने अपने भांजे की संलिप्तता का भी खुलासा किया। एसपी सिन्हा ने बताया कि यह रैकेट सुनियोजित तरीके से काम कर रहा था और इसमें अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur