अंबिकापुर,12 मई 2025 (घटती-घटना)। राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय अम्बिकापुर में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि चिकित्सालय के अस्पताल अधीक्षक डॉ.आरसी आर्या एवं सिविल सर्जन डॉ. जेके रेलवानी थे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर फ्लोरेंस नाइटेंगल के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उपस्थित समस्त नर्सिंग स्टाफ द्वारा केक काट कर उनका जन्म दिवस मनाया गया। तत्पश्चात नर्सेज के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। अस्पताल अधीक्षक ने नर्सेज की भूमिका के बारे में बताते हुए इनके द्वारा मरीजों के लिए सेवा किए गए कार्यों की सराहना की, तथा नर्सों को सेवा भाव से निरंतर मरीजों की सेवा करने एवं अपने जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया एवं शुभकामनाएं दी। नर्सेस डे के इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. जेके रेलवानी द्वारा भी समस्त नर्सेस की कार्यों एवं जिम्मेदारियों की सराहना करते हुए उन्हें निरन्तर सेवा भाव से कार्य करने के लिए उत्साहित किया एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान चिकित्सालय के सहायक अस्पताल अधीक्षक डॉ. जीके दामले,डॉ. मनोज भारती,डॉ. अर्पण सिंह चौहान,अस्पताल सलाहकार स्वस्ति शुक्ला,प्रभारी मैट्रन चंद्रशीला लाल, डायटिशियन सुमन सिंह, सहित चिकित्सालय के अन्य समस्त नर्सिंग स्टाफ, अधिकारी एवं कर्मचारी रहे।
