कोरिया@पूर्व महापौर डोमरु रेड्डी वन विभाग में बनाये गए साँसद प्रतिनिधि

Share


मनेन्द्रगढ़ वनमंडल सहित गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान के बनाये गए प्रतिनिधि
कोरिया,12 मई 2025 (घटती-घटना)। कोरबा लोकसभा क्षेत्र की साँसद श्रीमती ज्योत्सना महन्त ने चिरमिरी मनेन्द्रगढ़ भरतपुर के जिला वन विभाग एवं गुरुघासी दास टाईगर रिजर्व में अपना साँसद प्रतिनिधि हेतु चिरमिरी के पूर्व महापौर एवं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष के. डोमरु रेड्डी को नामित किया है। वन मंडलाधिकारी मनेन्द्रगढ़ एवं संचालक,गुरुघासी दास टाईगर रिजर्व बैकुण्ठपुर को पत्र प्रेषित करते साँसद श्रीमती महन्त ने लिखा है कि उनकी अनुपस्थिति में विभाग के समस्त बैठकों एवं कार्यक्रम आदि में बतौर साँसद प्रतिनिधि श्री डोमरु रेड्डी को सूचित करते हुए उन्हें सम्मिलित किया जाय।
गौरतलब है कि पूर्व महापौर श्री रेड्डी कांग्रेस के संगठन नेता हैं और चिरमिरी सहित आसपास के क्षेत्र में अपनी एक अलग सादगीपूर्ण और अनुशासन वाले राजनेता की पहचान रखते हैं। अपनी कार्यप्रणाली एवं सक्रियता के कारण, वे महन्त परिवार के काफी नजदीकी माने जाते हैं। इससे पहले भी वे श्रीमती महन्त के प्रथम कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर मण्डल के उपभोक्ता सलाहकार समिति (डी आर यू सी सी) में तथा डॉ. चरणदास महन्त के संसदीय कार्यकाल के दौरान सम्भागीय दूरसंचार सलाहकार समिति (टीएसी) में सांसद प्रतिनिधि के रूप में काम करने का अनुभव प्राप्त कर चुके हैं। नियुक्ति से डमरू रेड्डी के समर्थकों में हर्ष का माहौल है, रेड्डी ने डॉ चरणदास महंत एवं सांसद ज्योत्स्ना महंत का आभार व्यक्त किया है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply