Breaking News

कोरिया,@विधायक रेणुका सिंह ने राम प्रताप सिंह को बनाया अपना प्रतिनिधि

Share


कोरिया,12 मई 2025 (घटती-घटना)। भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने पूर्व जनपद अध्यक्ष राम प्रताप सिंह मरावी को अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है, यह नियुक्ति उन्होंने जिला पंचायत कोरिया के लिए किया है इससे समूचे जिला स्तर पर कार्यो के बेहतर क्रियान्वयन हो सकेगा। विधायक प्रतिनिधि की नियुक्ति बाबत विधायक रेणुका सिंह ने बाकायदा कलेक्टर कोरिया को पत्र प्रेषित कर विधायक प्रतिनिधि नियुक्त करने की सूचना से सम्बंधित जिले के सभी विभाग प्रमुखों को सूचना प्रसारित करने का उल्लेख भी किया है। वही राम प्रताप मरावी की नियुक्ति से क्षेत्र के भजपा कार्यकर्ताओ में उत्साह है , भाजपा पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई प्रेषित किया है। राम प्रताप मरावी ने इस नियुक्ति के लिए विधायक रेणुका सिंह का आभार प्रकट करते हुए कहा कि क्षेत्र के जनता के समस्याओं के निवारण के लिए जिला स्तर पर विधायक से संवाद स्थापित कर लगातार कार्य करूँगा विधायक के कार्यो सहित शासन की योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुचने और लोगो को लाभान्वित कराने प्रयास करूंगा।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply