अम्बिकापुर 4 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में सर्व आदिवासी समाज द्वारा छत्तीसगढ़ में आरक्षण रोस्टर को लागू किए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। साथ ही सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने अजाक थाने का घेराव किया। सर्व आदिवासी संभाग के जिला अध्यक्ष अमृत मरावी ने कहा कि एलबी शिक्षक वर्ग के लिए राज्य सरकार द्वारा 15 फवरी तक पदोन्नति आरक्षण रोस्टर लागू करने का प्रयास कर रही है। लेकिन यह मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। ऐसे में समान वर्ग के पदोन्नति के लिए जो आरक्षण रोस्टर लागू करने की तैयारी की जा रही है उस पर रोक लगाई जाए। साथ ही जब तक हाई कोर्ट का निर्णय नहीं आ जाता है तब तक इसे स्थगीत किया जाए। वहीं उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय से एसटी एससी वर्ग के कर्मचारी पदोन्नति पाने से वंचित रह जा रहे हैं। जिसके विरोध में सर्व आदिवासी समाज के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur