कोण्डागांव@ कोण्डागांव में भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत

Share

तीन सड़क दुर्घटनाओं में 6 लोगों ने गंवाई जान
कोण्डागांव,11 मई 2025 (ए)।
बस्तर संभाग के कोण्डागांव जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। यहां पर एक ट्रक और बाइक में भिड़ंत हो गई जिसके कारण इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो महिलाएं और एक युवती शामिल हैं। यह घटना दहीकोंगा-सुकुरपाल गांव के बीच की घटना बताई जा रही है।
कोण्डागांव जिले में रविवार की शाम ने एक बार फिर सड़क हादसे की भयानक तस्वीर सामने रख दी। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर दहीकोंगा-सुकुरपाल गांव के बीच एक तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ंत में बाइक सवार दो महिलाओं और एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना के तुरंत बाद सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हादसे में मारे गए तीनों व्यक्ति एक ही बाइक सीजी 19 बीपी 5640 में सवार होकर जगदलपुर से कांकेर की ओर जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक समेत शवों के परखच्चे उड़ गए और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। टीआई सौरभ उपाध्याय के अनुसार, अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है, जिससे पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया है और आसपास के थानों व इलाके में सूचना भेजी है।
राजधानी रायपुर में 12 घंटे के भीतर दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हुई है। नया रायपुर सेक्टर 17 में हुए भीषण सड़क हादसे में दीपक सतवानी की मौत हुई है, वहीं अन्य 2 घायल हुए हैं। हादसे के बाद कार में आग लग गई, घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए भेजा गया। वहीं धरसीवा में बस और बाइक में एक्सीडेंट हुआ है, इस एक्सीडेंट में भी 2 लोगों की मौत हुई है।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply