राज्य सब्सिडी भुगतान फिर से शुरू,
परिवहन विभाग को निर्देश
रायपुर,10 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने इलेक्टि्रक वाहनों (ईवी) को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए राज्य सब्सिडी के लंबित भुगतानों को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया है। वर्ष 2022 में शुरू हुई इस योजना के तहत अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक की सब्सिडी वितरित की जा चुकी है, लेकिन वित्तीय संसाधनों की कमी के चलते भुगतान प्रक्रिया कुछ समय से ठप पड़ी थी। अब सरकार को 30 करोड़ रुपये की नई राशि प्राप्त होने के बाद परिवहन विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वे क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों के माध्यम से लंबित सब्सिडी का भुगतान फिर से शुरू करें।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur