Breaking News

रायपुर@ रसूखदार कैदियों से तंग आकर सेंट्रल जेल अधीक्षक बदले गये

Share

नये अधीक्षक योगेश क्षत्रिय ने संभाला कार्यभार
अमित शांडिल्य होंगे गये मुख्यालय
रायपुर,08 मई 2025 (ए)।
सेंट्रल जेल रायपुर इस समय व्हीआईपी कैदियों का अड्डा बना हुआ है जिसमें कई आईएएस अफसर विधायक एवं रसूखदार आरोपियों का जलवा है। जिसके चलते अब जेल अधीक्षक को काम करना मुश्किल हो गया है। अमित शांडिल्य जो की अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे उन्होंने राजनीतिक दखलंदाजी के चलते अपना स्थानांतरण जेल मुख्यालय करा लिया है यहां पर योगेश क्षत्रिय को नया जेल अधीक्षक बनाया गया है। सेंट्रल जेल रायपुर में इस समय ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ईओडब्ल्यू तथा सीबीआई द्वारा पकड़े गये सफेद पोश नौकरशाह एवं रसूखदार नेता जेल की हवा खा रहे हैं। इन नेताओं से मिलने के लिए बड़े राजनेता आ रहे है तथा नौकरशाहों को सुविधा दिलाने के नाम पर आए दिन वरिष्ठ अधिकारियों के फोन आते रहते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री की ओएसडी रही सौम्या चौरसिया पूर्व कलेक्टर रानू साहू आईएएस समीर बिश्नोई अनिल टूटेजा,पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामनसिंह सोनवानी एवं विधायक कवासी लखमा इस समय विभिन्न आरोपों में जेल के अंदर है। इन व्हीआईपी कैदियों को सुविधा दिलाने के लिए जेल अधीक्षक पर निरंतर दबाव बनाया जाता है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply