अंबिकापुर 3 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। शहर के दो अलग-अलग स्थान से बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। सब्जी बेचने आए किसान की बाइक अज्ञात चोरों ने कंपनी बाजार से पार कर दी। वहीं शहर के खरसिया चौक स्थित एक निजी अस्पताल के बाहर से बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। दोनों पीडि़तों ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शिवानंद राजवाड़े जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम अखोरा कला का रहने वाला है। 30 जनवरी को इसका लडक़ा धनेश्वर प्रसाद राजवाड़े बाइक क्रमांक सीजी 15 सीएल 8420 से सब्जी बेचने कंपनी बाजार गया था। यहां सडक़ किनारे बाइक खड़ी कर सब्जी बेच रहा था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने बाइक पार कर दी। शिवानंद राजवाड़े ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया है। वहीं दूसरी मामला शहर के खरसिया रोड स्थित निजी अस्पताल के पास की है। जयनगर थाना क्षेत्र के ही सम्बलपुर सेमरा निवासी भुवनेश्वर राजवाड़े का साला अंबिकापुर खरसिया रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती है। 2 फरवरी को अपनी बाइक क्रमांक सीजी 15 डीजी 4976 से साला को देखने अंबिकापुर अस्पताल गया था। वह अपनी बाइक को अस्पताल के बाहर खड़ा कर अस्पताल के अंदर साले से मिलने गया था। तभी अज्ञात चोरों ने उसकी बाइक पार कर दी। वह इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों मामले में अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur