कोरबा,08 मई 2025 (घटती-घटना)। सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की मेगा परियोजना एसईसीएल कुसमुंडा द्वारा अर्जित ग्राम जटराज की भूमि पर खदान विस्तार का एक बार फिर प्रयास किया गया। खदान अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर जमीन पर कजे का प्रयास प्रारंभ किया तभी वहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर उसका पुरजोर विरोध शुरू कर दिया।
उल्लेखनीय हैं की एसईसीएल कुसमुंडा खदान क्षेत्र का विस्तार करने का प्रयास लगातार जारी है। वर्षों पहले ग्राम जटराज की भूमि अधिग्रहित की गई थी, लेकिन कई किसानों का आज भी मुआवजा व नौकरी का मामला लंबित है,जिसके कारण ग्रामीण अपनी जमीन छोड़ने को तैयार नहीं । यही कारण है कि उक्त ग्राम को खाली कराने पहुंचे अधिकारियों और मशीनों के सामने माटीपुत्र किसान खड़े हो गए और फिर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। ग्रामीणों के पुरजोर विरोध के मध्य कटघोरा तहसीलदार और पुलिस के अधिकारियों ने बहुतेरा कोशिश की, किंतु वे सफल नहीं हुए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur