कोरिया/सोनहत,08 मई 2025 (घटती-घटना)। कांग्रेस नेता अविनाश पाठक ने कलेक्टर कार्यालय कोरिया को मांग पत्र प्रेषित कर कटगोड़ी में सहकारी समिति खोले जाने की मांग किया है। अविनाश पाठक ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार ने कटगोड़ी में धान खरीदी केंद्र खोला जिससे कटगोड़ी और दुरस्त ग्राम के किसानों को काफी राहत महसूस हुई लेकिन अभी भी खाद लेने और अन्य कार्य के लिए सोनहत जाना पड़ता है जिससे रावतसराई बेलार्ड, पथरगवा सुंदरपुर सहित तर्रा बसेर भरहि डी के किसानों को काफी लंबी दूरी का सामना करना पड़ता है, यदि कटगोड़ी में सहकारी समिति की स्थापना होती है तो किसानों समय एवं धन दोनो की बचत होगी और फायदा भी होगा। अविनाश पाठक ने किसानों की समस्याओं के मद्दे नजर कटगोड़ी में सहकारी समिति खोले जाने की मांग किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur