Breaking News

कोरिया/एमसीबी@कोरिया के छिंदिया और एमसीबी के मथमौर ग्राम में उतरा मुख्यमंत्री साय का हेलीकाप्टर

Share

-राजन पाण्डेय-
कोरिया/एमसीबी,08 मई 2025 (घटती-घटना)। सुशासन तिहार के मद्देनजर प्रदेश के मुखिया का इन दिनों प्रदेश स्तर का दौरा चल रहा है मुख्यमंत्री अचानक किसी भी जिले में पहुच कर ग्राम स्तर पर योजनाओं की हकीकत जान रहे हैं और शासकीय योजनाओं व काम काज की प्रगति देख रहे हैं जनता से संवाद भी कर रहे हैं इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार को अचानक भरतपुर के माथमौर गाँव पहुंचे मध्यप्रदेश की सीमा से लगा यह गांव आदिवासी बाहुल्य है हेलीकॉप्टर की आवाज़ सुनकर दौड़कर पहुंचे ग्रामीण अपने बीच सीएम को पाकर प्रसन्नता से उनके चेहरे खिल उठे ग्रामीणों ने आत्मीयता के साथ उनका स्वागत किया कुछ महिलाओं ने पेड़ों से ताजे फूल तोड़कर तात्कालिक रूप से गुलदस्ता तैयार किया और मुख्यमंत्री को भेंट किया इस सजीव स्वागत ने गाँव की सादगी और मुख्यमंत्री के प्रति लोगों के विश्वास को दर्शाया। मुख्यमंत्री ने भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारों के साथ अपनी बात की शुरुआत की, जिससे माहौल देशभक्ति और मातृभूमि के सम्मान से ओत प्रोत हो गया योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानने निकले हैं सीएम इस दौरे का मुख्य उद्देश्य शासकीय योजनाओं की जमीनी स्थिति का आकलन करना और आम जनता से सीधे संवाद स्थापित करना था। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, सुझावों को गंभीरता से लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। एक भावनात्मक क्षण तब आया जब मुख्यमंत्री श्री साय ने गांव के सरपंच को अपने पास बिठाया, यह दर्शाता है कि राज्य सरकार गाँव के नेतृत्व और पंचायत व्यवस्था को कितना सम्मान देती है। यह दौरा प्रदेश सरकार की जन केंद्रित नीति और गांव-गरीब-किसान के हित में प्रतिबद्धता का स्पष्ट संकेत है।
कोरिया जिले के छिंदिया ग्राम में लगाई चौपाल…सुनी समस्या
छाीसगढ़ के मुखिया विष्णु देव साय का सुशासन तिहार के अंर्तगत कोरिया जिला आगमन हुआ,एम सी बी जिले के।भरतपुर लॉक के दौरे के तुरंत बाद सी एम कोरिया जिले के छिंदया ग्राम पंचायत पहुचे जहां जिलाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी व विधायक भैयालाल राजवाड़े ने उनका स्वागत किया इस दौरान मुख्यमंत्री ने छिंदिया में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। मुख्य मंत्री ने के पेड़ के नीचे चौपाल लगा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। प्रदेश के मुखिया ने कहा कि सरकार सभी वादों को पूरा करेगी और जनता से किया गया हर संकल्प निभाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने मौके पर ही कई घोषणाएं कीं। छिंदिया में उप-स्वास्थ्य केंद्र,दो सीसी सड़कों,एक सामुदायिक भवन तथा वार्ड क्रमांक 17 में पुलिया निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार गांव-गांव जाकर समस्याओं को सुन रही है,ताकि शासन और जनता के बीच की दूरी पूरी तरह समाप्त हो।
सरकार को डेढ़ वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और इन डेढ़ वर्षों में शासन की योजनाओं से आमजन को कितना लाभ मिला…इसे जानने के लिए ‘सुशासन तिहार’ मना रहे हैं : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि उनकी सरकार को डेढ़ वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और इन डेढ़ वर्षों में शासन की योजनाओं से आमजन को कितना लाभ मिला है, इसे जानने के लिए वे यह सुशासन तिहार मना रहे हैं। ग्रामीणों ने इस दौरान आवास और शौचालय से जुड़ी समस्याएं सामने रखीं। मुख्यमंत्री ने तुरंत संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने महतारी बंदन योजना का जि़क्र करते हुए ग्रामीणों से पूछा कि क्या उन्हें इस योजना का लाभ मिल रहा है। कुछ ग्रामीणों ने जानकारी दी कि उन्हें वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रही, लेकिन महतारी वंदन का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने इस पर भी संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना से कुछ परिवारों ने मंदिर निर्माण, तो कुछ ने बेटियों के नाम पर खाते खुलवा कर उनके भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित की है, यह योजना केवल आर्थिक नहीं, सामाजिक बदलाव का माध्यम बन रही है। करीब 1 घंटे तक मुख्यमंत्री गांव में मौजूद रहे, जनसंवाद किया और जनसमस्याएं सुनीं। तत्पश्चात वे अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।
जिलाध्यक्ष की मांग पर सड़क चौड़ीकरण का आश्वाशन
मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान जिलाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने उनका स्वागत किया और इसी दौरान उन्होंने सड़क चौड़ीकरण की बहुप्रतीक्षित मांग से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जिसपर मुख्यमंत्री ने नालंदा परिसर कोरिया जिले में खोलने और सड़क चौड़ीकरण का कार्य भी जल्द शुरू होने का आश्वाशन दिया, ग्रामीणों ने पेयजल, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं को लेकर कई मांगे रखीं, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का विशेष फोकस पेयजल व्यवस्था सुधारने पर है।इस अवसर पर बैकुण्ठपुर विधायक श्री भईया लाल राजवाड़े, भरतपुर- सोनहत विधायक श्रीमती रेणुका सिंह, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, सचिव श्री बसव राजू, कलेक्टर कोरिया श्रीमती चन्दन त्रिपाठी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply