Breaking News

रायपुर@ छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार को घेरने सड़क पर उतरेगी कांग्रेस

Share

@ संविधान बचाओ रैली में इस मुद्दे को उठाने के लिए जारी किया गया सर्कुलर
रायपुर,04 मई 2025 (ए)।
छत्तीसगढ़ समेत देशभर में जाति जनगणना मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है। मोदी कैबिनेट में पास होने के बाद अब घर-घर जाकर लोगों की जाति पूछी जाएगी। इस बीच , प्रदेश में कांग्रेस एक बार फिर सड़क पर उतरने वाली है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटियों से जाती आधारित जनगणना के मुद्दे को योजना बद्ध तरीके से उठाने के निर्देश दिए हैं। इसे लेकर संगठन महासचिव किसी वेणुगोपाल राव ने सर्कुलर जारी किया है। इसमें ऑन ग्राउंड से लेकर सोशल मीडिया स्तर तक की कार्ययोजना और रणनीति स्पष्ट की गई है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply