- विवि का घेराव;एबीव्हीपी ने प्रबंधन पर लगाए आरोप
बिलासपुर,03 मई 2025(ए)। गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एनएसएस कैंप के दौरान नमाज पढ़ाने को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में एनएसएस के पूर्व कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर दिलीप झा की गिरफ्तारी के बाद से माहौल गरमाया हुआ है। अब इस प्रकरण में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी के बीच शुक्रवार को एनएसएस के छात्र प्रोफेसर के समर्थन में उतर आए। छात्रों ने यूनिवर्सिटी परिसर में जमकर हंगामा मचाया और प्रशासनिक भवन का घेराव करते हुए नारेबाजी की। छात्रों का कहना था कि एनएसएस कैंप में ‘सर्वधर्म समभाव’ की भावना के तहत गतिविधियां आयोजित की गई थीं और प्रोफेसर झा की गिरफ्तारी गलत है। उन्होंने इसे विश्वविद्यालय और एनएसएस की छवि धूमिल करने की साजिश बताया और कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 26 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक (संशोधन: मूल पाठ में 2025 है, जो संभवतः त्रुटि है, वास्तविक घटना हालिया कैंप से संबंधित है) शिवतराई, कोटा में आयोजित कैंप का जिक्र करते हुए कहा गया कि इसे सफलतापूर्वक संपन्न किया गया था और कुछ लोग जानबूझकर विवाद पैदा कर रहे हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur