कलबुर्गी@ जाति जनगणना को लेकर खडग़े ने कहा समाज के सभी वर्ग के सही आंकड़े सामने आने चाहिए

Share

कलबुर्गी,03 मई 2025 (ए)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने सरकार द्वारा जाति जनगणना की बात अचानक मान लेने पर हैरानी जताते हुए कहा कि इसमें सभी वर्गों के सही आंकड़े सामने आने चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष ने शनिवार को कर्नाटक के कलबुर्गी में जाति जनगणना के सवाल पर कहा कि इस जाति जनगणना के बारे में उन्होंने दो साल पहले पत्र लिखा था, जिसकी कॉपी उन्होंने मीडिया को भी दी थी। उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी और कांग्रेस के दूसरे नेता जाति जनगणना की मांग कर रहे थे, तब कई केंद्रीय मंत्री कह रहे थे कि कांग्रेस समाज को तोडऩा चाहती है,भेदभाव फैलाना चाहती है। पर अब उन्होंने इस विषय को मान लिया है। उन्होंने कहा,मुझे नहीं मालूम कि इसके पीछे उनका मकसद क्या है? पर हम चाहते हैं कि समाज के सभी वर्ग के सही आंकड़े हर प्रकार से सामने आएं,ताकि हर वर्ग के लिए उचित लाभ और योजना बनाई जा सके।


Share

Check Also

ग्रेटर नोएडा,@ फ्लश बटन दबाते ही तेज धमाके के साथ फट गई टॉयलेट सीट

Share निकलने लगी आग की लपटें; युवक का हो गया ऐसा हालग्रेटर नोएडा,05 मई 2025 …

Leave a Reply