Breaking News

रायपुर@फिर जारी हुई आईएएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट

Share

रायपुर,01 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से आईएएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई है। इस बार 4 सीनियर आईएएस अफसरों का सरकार ने तबादला किया है।
प्रदेश में एक बार फिर से प्रशासनिक सर्जरी हुई है। यहां हालही में आईएएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ था। इसके बाद एक बार फिर से सरकार ने 4 सीनियर आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब की मंत्रालय में वापसी के बाद इस पद की जिम्मेदारी सीनियर आईएएस अफसर यशवंत कुमार को दी गई है।.
इन अफसरों का बदला प्रभार
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक मुताबिक रीना बाबा साहेब कंगाले को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के सचिव पद पर पदस्थ किया गया है। आईएएस ऑफिसर एस.प्रकाश सचिव, परिवहन विभाग तथा अति प्रभार आयुक्त परिवहन को उनके वर्तमान प्रभारों के साथ-साथ सचिव, संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इसके अलावा सचिव ग्रामोद्योग विभाग तथा अति. प्रभार सचिव संसदीय कार्य विभाग,संचालक, ग्रामोद्योग,प्रबंध संचालक छग हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित,प्रबंध संचालक छग खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड आईएएस यशवंत कुमार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ बनाया गया है।
इनका भी हुआ ट्रांसफर
आईएएस ऑफिसर श्याम लाल धावड़े को सचिव ग्रामोद्योग विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। साथ ही संचालक ग्रामोद्योग,प्रबंध संचालक छग हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित, प्रबंध संचालक छग खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड,प्रबंध संचालक छग बेवरेजेस कार्पोरेशन,प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply