कोरबा@अवैध शराब के विरुद्ध कोरबा पुलिस ने की सघन कार्यवाही

Share


कोरबा,२9 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन में कोरबा पुलिस द्वारा जन शिकायतों के आधार पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा हे। इसी क्रम में थाना पाली पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए 87.5 लीटर अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाले 03 आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली। कोरबा पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान दिनांक कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 155.15 लीटर अवैध शराब एवं शराब निर्माण में प्रयुक्त उपकरण जप्त किए गए।
आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत थाना पाली मे शालिकराम जांगड़े,निवासी नुनेरा बंजारा पारा पाली,दो महिला आरोपी,निवासी नायक मोहल्ला बाधाखार पाली,थाना बालको शत्रुघ्न चौहान, निवासी चेक पोस्ट ओएम कॉलोनी बालको,थाना हरदीबाजार महिला आरोपी, निवासी धतूरा हरदीबाजार,विनोद कश्यप,निवासी धतूरा हरदीबाजार, थाना उरगा महिला आरोपी, धनवार मोहल्ला कनकी उरगा,महिला आरोपी,धनवार मोहल्ला कनकी उरगा पर कि गई कार्यवाही वहीँ
आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के अंतर्गत,थाना दीपका महिला आरोपी,निवासी बनखेता सिरकी दीपका,महिला आरोपी, निवासी कसाईपाल दीपका, चौकी जटगा दिलहरण धनुहार आरोपी, निवासी छेवधरा जटगा, थाना पाली महिला आरोपी निवासी पानी टंकी मोहल्ला बांधाखार पाली पर कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply